Ranchi News : हिनू में बंद के दौरान एसडीएम के साथ धक्का-मुक्की, 57 लोगों की फ्लाइट छूटी

सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को हटाने की मांग को लेकर आदिवासी संगठनों द्वारा बुलाये गये बंद का रांची में दिखा असर

By SHRAWAN KUMAR | March 22, 2025 11:22 PM

प्रभात खबर टोली, रांची. सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को हटाने की मांग को लेकर पूर्व घोषित रांची बंद का असर हिनू व बिरसा चौक पर भी शनिवार को दिखा. सुबह 11 बजे से आदिवासी संगठनों के लोग बंद कराने सड़क पर निकले. दुकानें बंद करायी और सड़क पर धरना पर बैठ गये. इसके बाद बिरसा चौक से लेकर हिनू जाने वाले, डोरंडा से हिनू, बिरसा चौक जाने वाले व एयरपोर्ट जाने वाले यात्री फंस गये. एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि कुल 57 लोगों का विमान छूट गया. इसमें एयर इंडिया एक्सप्रेस के 32 व इंडिगो एयरलाइंस के 25 यात्री शामिल थे. वहीं सड़क जाम कर रहे लोगों ने मुहल्ले के आने-जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया. मौके पर पहुंचे एसडीएम उत्कर्ष कुमार ने लोगों से बातचीत कर एयरपोर्ट जाने के लिए रास्ते देने की बात कही. लेकिन वे लोग नहीं माने. इसके बाद हिनू में अतिरिक्त जवानों को मंगाया गया, लेकिन स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. लोग पैदल ही अपने गतंव्य की ओर रवाना हुए. वहीं एयरपोर्ट जाने वाले यात्री अपने सामान के साथ दौड़ते हुए एयरपोर्ट की ओर जाते दिखे. इसी दौरान एसडीएम के साथ सड़क पर बैठे लोगों ने धक्का-मुक्की की और वह गिर गये. इसके बाद वहां खड़े जवानों ने लोगों को दूर हटाया. इसके बाद भी लोग सड़क पर धरना पर बैठे रहे. लोगों ने सिर्फ एंबुलेंस को जाने दिया. वहीं दोपहर एक बजे के बाद ब्रिजफोर्ड स्कूल, जीडी गोयनका स्कूल की बसें जाम में फंस गयी. बस में बैठे शिक्षक वहीं उतर गये. वहीं शाम छह बजे तक लोग सड़क पर जमे हुए थे. जाम कर रहे लोगों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया. इधर, हटिया व रांची स्टेशन जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी हुई. कई यात्री पैदल ही अपने सामान के साथ दिखे. सर्कुलर रोड में बंद का दिखा असर : सर्कुलर रोड में रांची बंद का असर दिखा. दुकानें बंद रही. हालांकि दो-तिपहिया वाहनों का परिचालन आम दिनों से कम दिखा. करीब 10.30 बजे पूर्व पार्षद रोशनी खलखो के नेतृत्व में सैंकड़ों बंद समर्थक निकले और न्यूक्लियस मॉल के पास जुट गये. पूरे रोड को जाम कर दिया. सरकार विरोधी नारेबाजी की. समर्थकों ने बीच चौराहे पर टायर जला कर रोड जाम कर दिया. मौके पर पुलिस के अधिकारी व जवान भी मौजूद थे. वहीं, निर्मल महतो चौक के पास भी बंद समर्थक का जुटान हुआ. करम टोली जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया. इस वजह से कई वाहनों को दूसरी तरफ से जाना पड़ा. इटकी व कडरू रोड रहा जाम, आवागमन ठप : बंद के दौरान शनिवार को इटकी रोड पर आवागमन प्रभावित रहा. बजरा के आगे भी बंद समर्थकों ने बांस लगा कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया, जिससे गाड़ियों का आवागमन बाधित रहा. यही स्थिति इटकी रोड में बिजली सब स्टेशन के पास की गयी. यहां पर बंद समर्थकों ने पूरी तरह सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान दोपहिया वाहन बाइलेन का इस्तेमाल कर आते-जाते रहे. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को लेकर आने-जाने वालों को हुई. इटकी रोड में स्कूली बच्चे वाले वाहनों को आने-जाने दिया गया. वहीं संत फ्रांसिस स्कूल रोड के आगे पीपरटोली रोड व चापूटोली को भी ब्लॉक कर दिया था. यहां से हेहल जानेवाले मार्ग को भी बंद कर दिया गया. इस वजह से कटहल मोड़ से आने वाले वाहन चालक भी फंसे रहे. दिन के करीब 11 बजे कडरू-अशोक नगर मुख्य मार्ग को ब्लॉक कर दिया गया, जिससे इस मार्ग पर वाहनों का आना-जाना पूरी तरह ठप रहा. यहां बंद समर्थकों ने बीच सड़क पर टायर जला कर सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप निर्माण का विरोध किया. यहां से दोपहिया वाहनों का आना-जाना भी बंद रहा. करीब चार बजे तक यहां सड़क जाम रही. समर्थकों संग सड़कों पर उतरे देवेंद्रनाथ महतो : आदिवासी संगठनों द्वारा बुलाये गये बंद के समर्थन में जेएलकेएम नेता देवेंद्र नाथ महतो समर्थकों संग सड़कों पर उतरे. हिनू व करमटोली चौक में सड़क पर उतरकर श्री महतो ने सड़कों पर बांस व बल्ली लगाया. साथ ही टायर जलाकर सरकार के फैसले का विरोध किया. ग्लैक्सिया मॉल के पास एक स्काॅर्पियो में लगी आग : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के ग्लेक्सिया मॉल के पास शनिवार को एक स्कॉर्पियो में आग लग गयी. खबर फैली कि बंद के दौरान किसी ने आग लगा दी होगी. लेकिन मामले में सुखदेवनगर थाना पुलिस ने कहा कि स्काॅर्पियो में आग स्वत: लगी है. किसी ने आग नहीं लगायी है. सदर थाना क्षेत्र में छह जगहों पर सड़क किया जाम : आदिवासी संगठनों के समर्थकों ने सदर थाना क्षेत्र के छह स्थानों पर शनिवार को जाम किया. यह जाम कोकर चौक, खोरहाटोली, साधु मैदान, कोकर-तिरिल रोड मोड़, खेलगांव चौक व बूटी मोड़ में किया गया. दिन के 10 बजे के करीब समर्थकों ने सबसे पहले कोकर चौक पर टायर जला और बैरिकेडिंग कर जाम कर दिया. बांस व बल्ली लगा दिये जाने से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया था. सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. वाहन चालक बंद समर्थकों से जाने के लिए मिन्नतें करते रहे. लेकिन बंद समर्थक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. खेलगांव चौराहा व कोकर चौक पर सेना के वाहन व स्कूली बसें सड़कों पर खड़े रहे. मुख्य सड़कों के जाम रहने के कारण लोग अगल-बगल की बाइपास सड़कों से आवागमन करने को बाध्य हुए. इससे उन सड़कों पर भी जाम की स्थिति रही. बंद समर्थकों द्वारा कोकर शिव मंदिर के समीप सड़क पर ई-रिक्शा खड़ा कर सड़क को बंद कर दिया गया. इससे यहां वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गयी. साधु मैदान व खोरहाटोली में सड़क जाम कर देने के कारण कांटाटोली, लालपुर व बूटी मोड़ की ओर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. दोपहर तीन-साढ़े तीन बजे के करीब उक्त स्थानों से जाम हटा. आजसू पार्टी के कार्यकर्ता भी निकले बंद कराने : आदिवासी संगठनों के समर्थन में रांची बंद को सफल बनाने के लिए आजसू पार्टी के कार्यकर्ता भी शनिवार को सड़क पर उतरे. आजसू कार्यकर्ताओं ने रांची के शहरी व कांके के इलाकों में बंद को सफल बनाने में सहयोग किया. आजसू पार्टी के कुमुद वर्मा, छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, सुरेंद्र लिंडा, महादेव मुंडा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सड़क पर नजर आये. कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांके इलाके में आजसू नेता संजय मेहता अपने कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरे. बंद सफल रहा : देवशरण : आजसू पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने बंद को पूरी तरह सफल बताया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की आदिवासी विरोधी नीतियों के खिलाफ जनता जाग चुकी है. वहीं पार्टी नेता प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि हेमंत सरकार को आदिवासी आस्था और विश्वास के साथ खिलवाड़ करने नहीं दिया जायेगा. आदिवासी संस्कृति और अस्मिता को कुचलने की साजिश नाकाम कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है