उषा मार्टिन विवि में ऑस्कर के लिए नामांकित फिल्म ह्यूमंस इन द लूप का प्रदर्शन

उषा मार्टिन विश्वविद्यालय के सभागार में ऑस्कर नामांकित डॉक्यूमेंट्री फिल्म ह्यूमंस इन द लूप का प्रदर्शन किया गया.

अनगड़ा.

उषा मार्टिन विश्वविद्यालय के सभागार में ऑस्कर नामांकित डॉक्यूमेंट्री फिल्म ह्यूमंस इन द लूप का प्रदर्शन किया गया. फिल्म का प्रदर्शन सामाजिक सरोकारों से जुड़ी सिनेमा और समकालीन मीडिया विमर्श को प्रोत्साहित करने की विश्वविद्यालय की निरंतर पहल का हिस्सा है. फिल्म लगभग 90 मिनट की है. यह समीक्षकों द्वारा सराहा गया डॉक्यूमेंट्री फिल्म है, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रणालियों के पीछे कार्यरत अदृश्य मानवीय श्रम को सामने लाती है. झारखंड की पृष्ठभूमि में आधारित यह फिल्म डेटा वर्कर्स के जीवन यथार्थ को उजागर करती है. जिनका योगदान स्वचालन और तकनीक से जुड़ी वैश्विक चर्चाओं में अक्सर अनदेखा रह जाता है. इस फिल्म को 98वें अकादमी अवार्ड्स के लिए नामांकन प्राप्त हुआ है. जिससे भारतीय डॉक्यूमेंट्री सिनेमा को वैश्विक मंच पर विशेष पहचान मिली है. फिल्म का लेखन व निर्देशन अरन्या सहाय ने किया है. जबकि इसका निर्माण किरण राव और बीजू टोप्पो ने किया है. सह-निर्माता बीजू टोप्पो ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और फिल्म प्रदर्शन के बाद आयोजित चर्चा सत्र में दर्शकों से संवाद किया. मौके पर प्रो वाइस चांसलर प्रो मिलिंद, रजिस्ट्रार डॉ शिव प्रताप वर्मा, परीक्षा नियंत्रक प्रो विनय सिंह तथा डीन (एकेडमिक) प्रो बीएन सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By JITENDRA

JITENDRA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >