रांची में मोहन भागवात का बड़ा बयान, बोले- जनजातीय समुदाय और हिंदू अलग नहीं, आदिवासियों को दी ये सलाह

Mohan Bhagwat: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रांची में जनजातीय संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी और हिंदू समाज अलग नहीं हैं. उन्होंने हिंदू धर्म को पूजा नहीं बल्कि जीवन जीने की पद्धति बताया और मानव धर्म, आत्मनिर्भरता व धर्मांतरण जैसी चुनौतियों पर समाज को एकजुट होने का संदेश दिया.

Mohan Bhagwat, रांची : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत शनिवार को राजधानी रांची में थे. जहां उन्होंने डीबडीह में जनजातीय संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज और हिंदू समाज अलग नहीं है. मोहन भागवत का कहना था कि हिंदू किसी पूजा पद्धति का नाम नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक पद्धति है, जहां अलग-अलग सोच और परंपराओं के बावजूद सबको जोड़कर रखने की भावना होती है

धर्म का मूल अर्थ सत्य, सेवा और परोपकार : मोहन भागवत

मोहन भागवत ने कहा कि हजारों वर्षों से भारत की सभ्यता जंगल, खेती और प्रकृति के साथ तालमेल बनाकर आगे बढ़ी है. वेद और उपनिषद भी इसी तरह की जीवन जीने की सोच से निकले हैं. उन्होंने कहा कि धर्म का मूल अर्थ सत्य, सेवा, परोपकार और संयम है. जब समाज सिर्फ मौज-मस्ती और अपने फायदे में उलझ गया, तो लोगों के बीच दूरी बढ़ी और बाहर से आने वालों ने इसका फायदा उठा लिया.

Also Read: Ranchi: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने आदिवासी नेताओं से बंद कमरे में की बात, पेशा कानून पर बड़ी चर्चा

विश्व का एक धर्म- मानव धर्म : मोहन भागवत

मोहन भागवत ने कहा कि विश्व में एक ही धर्म है -मानव धर्म. यही हिंदू धर्म का मूल स्वरूप है. उन्होंने जनजातीय समाज की शिक्षा, रोजगार और सांस्कृतिक संरक्षण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि बच्चों को बचपन से ही अपनी संस्कृति, परंपरा और गौरव की शिक्षा दी जानी चाहिए. इससे वे कभी भटकेंगे नहीं और यदि भटक भी जायें, तो अपनी जड़ों की ओर वापस लौट आयेंगे.

संगठित होकर ही कर सकते हैं धर्मांतरण का सामना : मोहन भागवत

मोहन भागवत ने कहा कि आज के समय में आदिवासी जमीन की सुरक्षा, मेहनत करने वालों को सम्मान, लोकल लेवल पर रोजगार और समाज में आपसी तालमेल बहुत जरूरी है. धर्मांतरण, जमीन कब्जाने, शोषण और जनसंख्या में बदलाव जैसी दिक्कतों से तभी निपटा जा सकता है जब समाज एकजुट हो. उन्होंने लोगों से खुद पर भरोसा करने, आत्मनिर्भर बनने और बाहर की ताकतों पर निर्भर बंद रहने की सलाह दी है.

Also Read: Hazaribagh: सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, झड़प में 7 लोग घायल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >