ranchi news : झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी और बिरला मैदान में सरहुल महोत्सव मनाया गया

झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (जेयूटी) में सरहुल पूजा महोत्सव मनाया गया. खिजरी विधायक राजेश कच्छप विशेष रूप से उपस्थित थे. उन्होंने प्रकृति से जुड़ने तथा धरती माता की रक्षा करने पर जोर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2025 12:44 AM

रांची. झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (जेयूटी) में सरहुल पूजा महोत्सव मनाया गया. खिजरी विधायक राजेश कच्छप विशेष रूप से उपस्थित थे. उन्होंने प्रकृति से जुड़ने तथा धरती माता की रक्षा करने पर जोर दिया. विवि के कुलपति डॉ डीके सिंह ने कहा कि आदिवासी समुदाय प्रकृति के मूल्य को जानता है. इसलिए वह प्रकृति की पूजा करता है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आदिवासी समुदाय की प्रथाओं को तकनीकी सहित सामान्य विवि के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए. महोत्सव में विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों ने गीत-नृत्य की प्रस्तुति दी.

रातू रोड के बिरला मैदान में सरहुल महोत्सव

रातू रोड स्थित बिरला मैदान में खेलकूद कला संस्कृति रक्षा मंच और सरना समिति ने सरहुल पर कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें सन्नी उरांव, कैलाश तिर्की, सावन लकड़ा, शांति खलखो आदि ने अहम भूमिका निभायी. बच्चों ने सामूहिक डांस किया. बलेश नायक ने गीत–संगीत की प्रस्तुति दी. शांति खलखो ने पूरे समाज को सरहुल पर्व की शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है