हेमंत से मिले आरपीएन राज्यसभा चुनाव पर हुई बात

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने बुधवार की शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इसके बीच राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार महागठबंधन राज्यसभा की दोनों सीट पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहा है.

By Pritish Sahay | March 5, 2020 6:00 AM

रांची : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने बुधवार की शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इसके बीच राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार महागठबंधन राज्यसभा की दोनों सीट पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहा है. साथ ही दोनों सीट पर जीत दर्ज करने के लिए रणनीति बनायी जा रही है.

झामुमो की ओर से एक सीट पर केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन को प्रत्याशी बनाये जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. वहीं दूसरी सीट पर घटक दल की ओर से एक संयुक्त प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी की जा रही है. राज्यसभा का चुनाव 26 मार्च को होना है. विधानसभा की वर्तमान स्थिति में झामुमो के एक उम्मीदवार की जीत तय है. एक सीट पर जीत के लिए प्रथम वरीयता के 28 वोटों की जरूरत है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से दुमका सीट छोड़ने की वजह फिलहाल सदन में झामुमो के 29 विधायक हैं. दूसरी सीट पर जीत दर्ज करने को लेकर महागठबंधन के उम्मीदवार को कम से कम 27 विधायकों की जरूरत पड़ेगी. महागठबंधन निर्दलीय समेत छोटे दलों को अपने साथ लेकर चुनाव जीतने की रणनीति बना रही है. इधर बाबूलाल के भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा विधायकों की संख्या बढ़ कर 26 हो गयी है. चुनाव में आजसू का रोल महत्वपूर्ण होने वाला है. सदन में आजसू के दो विधायक हैं. दोनों सीट पर प्रत्याशी उतारने को लेकर चल रही तैयारी, शिबू सोरेन को बनाया जा सकता है उम्मीदवार

Next Article

Exit mobile version