Ranchi News : 97 लाख से रांची के गली-मोहल्ले में सड़क और नाली का होगा निर्माण

बरसात में शहर के लोगों को जलजमाव से मिलेगी राहत. रांची नगर निगम ने शुरू की निविदा की प्रक्रिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 12:13 AM

रांची. बारिश शुरू होने से पहले रांची नगर निगम शहर में सड़क और नाली की समस्याओं को दुरुस्त करेगा. नगर निगम 97 लाख रुपये की लागत से 14 मोहल्ले में सड़क, नाली और कलवर्ट का निर्माण करेगा. कई मोहल्लों में पेवर ब्लॉक से सड़क बनायी जायेगी. सरना स्थल का सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा. सभी विकास योजनाओं को 45 से 90 दिनों के अंदर धरातल पर उतारने की तैयारी है. इसबार बरसात में लोगों को जल जमाव से राहत मिलेगी.

इन मोहल्लों में बनेगी नाली और सड़क

वार्ड नंबर 53 के नामकुम रोड में 6.93 लाख से सड़क का निर्माण, हातमा में 5.85 लाख से नाली, रमजान कॉलोनी में 4.90 लाख से सड़क व नाली, महावीर नगर में 5.10 लाख से नाली व कलवर्ट, 5.74 लाख से तिरिल सरना स्थल का सौंदर्यीकरण, नाला रोड में 1.24 लाख से खुले नालों को स्लैब, 14 लाख से विद्यानगर में नाली, 3.41 लाख से पंचमुखी मंदिर के समीप सड़क, चापू टोली में 13 लाख से नाली, संस्कृत विहार बरियातू में 7.63 लाख से सड़क व नाली, प्रेम नगर में 15.43 लाख से सड़क व नाली, रहमत कॉलोनी डोरंडा में 17 लाख से सड़क, नाली व कलवर्ट का निर्माण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है