RIMS कैंटीन मामला: चाय पीने के बाद छात्रा आइसीयू में भर्ती, स्थिति नाजुक

RIMS Canteen: रिम्स के कैंटीन का चाय पीने के बाद गंभीर हुई पीजी छात्रा की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. स्थिति में हल्का सुधार हुआ है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. फिलहाल छात्रा का रिम्स के क्रिटिकल आइसीयू में वेंटिलेटर पर रखकर इलाज किया जा रहा है.

By Dipali Kumari | August 24, 2025 10:11 AM

RIMS Canteen: राजधानी रांची के रिम्स के कैंटीन में चाय पीने के बाद गंभीर हुई पीजी छात्रा की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. छात्रा को रिम्स के क्रिटिकल आइसीयू में वेंटिलेटर पर रखकर इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों के अनुसार पहले से स्थिति में सुधार तो हुआ है, लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हालांकि डॉक्टरों की टीम छात्रा को बचाने में लगी हुई है. कल शनिवार को मेडिसिन के विभागाध्यक्ष सहित कई डॉक्टरों ने छात्रा की स्थिति को देखा.

मामले की जांच शुरू

इस पूरे घटनाक्रम में रिम्स प्रबंधन द्वारा गठित टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. टीम ने घटना के दिन और उस वक्त मौजूद सहपाठियों से लिखित जानकारी मांगी है. इसके बाद टीम कैंटीन संचालक को बुलाकर पूरी जानकारी लेगी. इसके अलावा कर्मचारियों को बुलाकर भी पूछताछ की जायेगी.

क्या है पूरा मामला?

मालूम हो 21 अगस्त, गुरुवार की रात करीब 11 बजे कैंटीन से चाय मंगाकर पीने के बाद अचानक छात्रा की तबीयत बिगड़ गयी थी. छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां क्रिटिकल आइसीयू में वेंटिलेटर पर फिलहाल छात्रा का इलाज चल रहा है. दो दिन बाद भी छात्रा की स्थिति में बहुत अधिक सुधार नहीं आया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

रिम्स में अब टेंडर से होगा कैंटीन का संचालन

इस घटना के बाद रिम्स प्रबंधन ने यह निर्णय लिया कि रिम्स परिसर में कैंटीन का संचालन चयनित एजेंसी ही कर पायेंगी. इसके लिए प्रबंधन द्वारा निविदा के माध्यम से संचालकों का चयन किया जायेगा, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वहीं, कैंटीन संचालकों का रिम्स से करार किया जायेगा, जिसका पालन करना होगा. कैंटीन पर नजर रखने के लिए कमेटी का गठन किया जायेगा, जो समय-समय पर औचक निरीक्षण करेगी.

किसी भी समय खाली करना होगा कैंटीन

वर्तमान में कैंटीन का संचालन पूर्व के अधिकारियों से अनुमति लेकर संचालित की जा रही थी. ऑर्थोपेडिक वार्ड के पास और पेइंग बिल्डिंग में संचालित कैंटीन को प्रबंधन ने नोटिस भी जारी किया था. यह बताया गया था कि निविदा की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. एजेंसी का चयन करते ही किसी भी समय कैंटीन को खाली करना होगा.

इसे भी पढ़ें

रांची में बड़ा हादसा! चलते ऑटो पर गिरा विशालकाय पेड़, चालक की मौत

नहीं थम रही बारिश! खोले गए पतरातू डैम के 6 फाटक, आसपास के इलाकों में बाढ़ की संभावना

RIMS-2 विवाद: आज नगड़ी में होगा महाजुटान! चंपाई सोरेन चलायेंगे हल; बैरिकेडिंग, वाटर कैनन के साथ प्रशासन अलर्ट