RIMS 2 विवाद: नगड़ी में किसानों का प्रदर्शन तेज! शिबू सोरेन का मास्क पहन सड़कों पर उतरे किसान

RIMS 2 Controversy: नगड़ी पहुंचने से रोकने के लिए एक ओर प्रशासन ने चंपाई सोरेन समेत कई नेताओं को रांची के मोरहाबादी आवास में हाउस अरेस्ट कर लिया है, तो वहीं दूसरी ओर जगह-जगह पर बैरिकेडिंग कर आंदोलन का समर्थन करने आ रही गाड़ियों को रोका जा रहा है. उधर नगड़ी में किसान शिबू सोरेन का मास्क पहनकर प्रदर्शन करने सड़कों पर उतर गये हैं.

By Dipali Kumari | August 24, 2025 2:06 PM

RIMS 2 Controversy | प्रताप मिश्रा: नगड़ी में ‘हल जोतो, रोपा रोपो’ आंदोलन में के समर्थन में नगड़ी आ रही सैकड़ों गाड़ियों को प्रशासन जमशेदपुर, सरायकेला, पतरातु, रामगढ़, कांड्रा, चौका, बुंडू, तमाड़ समेत विभिन्न स्थानों पर रोक रही है. रांची और आसपास के सभी जिलों की सीमा पर भी चेकपोस्ट बना कर सभी गाड़ियों को रोका जा रहा है. लेकिन, इसके बावजूद किसान रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. नगड़ी में किसान दिशोम गुरु शिबू सोरेन का मास्क पहनकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

चंपाई सोरेन को किया गया हाउस अरेस्ट

इधर रांची के मोरहाबादी में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन समेत कई नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है. सरायकेला-खरसावां जिला से आंदोलन में शामिल होने जा रहे कई नेताओं को जिला पुलिस कांडरा मोड़ में बनाये चेक पोस्ट पर रोक रही है. पुलिस का कहना है कि स्पेशल ड्राइव के तहत सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है और वैध कागज नहीं होने पर फाइन काटा जा रहा है. जबकि नगड़ी जा रहे चंपाई सोरेन के समर्थकों का आरोप है कि प्रशासन उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. वे शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन उन्हें रोककर लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें

RIMS-2 विवाद: चंपाई सोरेन को किया गया हाउस अरेस्ट, नगड़ी में आज चलाने वाले थे हल

नहीं थम रही बारिश! खोले गए पतरातू डैम के सभी 8 फाटक, आसपास के इलाकों में बाढ़ की संभावना

रांची में बड़ा हादसा! चलते ऑटो पर गिरा विशालकाय पेड़, चालक की मौत

RIMS कैंटीन मामला: चाय पीने के बाद छात्रा आइसीयू में भर्ती, स्थिति नाजुक