Ranchi RU रांची विवि में 10 माह विलंब हो गया सत्र, विद्यार्थी परेशान
कई विद्यार्थी राज्य से बाहर कई प्रतिष्ठित संस्थानों में नामांकन नहीं ले पा रहे हैं.
कई विद्यार्थी राज्य से बाहर कई प्रतिष्ठित संस्थानों में नामांकन नहीं ले पा रहे हैं. विशेष संवाददाता रांची. रांची विवि में परीक्षा कैलेंडर फेल हो गया है. स्नातक व स्नातकोत्तर के कई सत्र लगभग 10 माह विलंब हो गये हैं. सत्र के विलंब होने से सैकड़ों विद्यार्थी आगे की शिक्षा से वंचित हो जा रहे हैं. राज्य से बाहर कई प्रतिष्ठित संस्थानों में नामांकन नहीं ले पा रहे हैं. जबकि राज्यपाल सह कुलाधिपति ने परीक्षा कैलेंडर नियमित करने का निर्देश दे चुके हैं. विवि ने पूर्व से विलंब सत्र को नियमित करने का पूरा प्रयास किया. इसके बाद भी रेगुलर के साथ-साथ वोकेशनल कोर्स का भी सत्र विलंब चल रहा है. बीच में सत्र नियमित करने के लिए विवि परीक्षा विभाग ने छह माह का एक सेमेस्टर पूरा हुए बिना तीन से चार माह के अंदर ही परीक्षा लेने का काम शुरू किया था. जबकि सिलेबस भी पूरा करना विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए चुनौती बन गयी. इधर, सत्र विलंब होने से विद्यार्थी परेशान हैं. जानकारी के अनुसार, स्नातक सत्र 2022-26 के विद्यार्थियों का अब तक चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट नहीं निकला है. जबकि अब तक पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा हो जानी चाहिए थी. इसी प्रकार स्नातकोत्तर 2024-26 के पहले सेमेस्टर की भी परीक्षा नहीं हुई है. परीक्षा दिसंबर 2024 में ही हो जानी चाहिए थी. वोकेशनल में स्नातकोत्तर सत्र 2023-25 के विद्यार्थी अभी चौथे सेमेस्टर में ही हैं. स्नातक सत्र 2022-25 का अभी चौथे सेमस्टर की ही परीक्षा हुई है. जबकि अब तक इस सत्र के विद्यार्थियों की फाइनल परीक्षा हो जानी चाहिए थी. कुछ माह में सत्र नियमित हो जायेंगे: डॉ विकास विवि परीक्षा विभाग के ओएसडी डॉ विकास कुमार का कहना है कि सत्र नियमित करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. कई सेमेस्टर के रिजल्ट निकालने व परीक्षा लेने की कार्रवाई चल रही है. विवि में कुल 157 कोर्स की हर वर्ष कम से कम 300 परीक्षा लेनी पड़ रही है. अगले कुछ माह में सत्र नियमित कर दिया जायेगा. शिक्षकों व विद्यार्थियों का सहयोग मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
