Ranchi Nagar Nigam Action: मोरहाबादी में देर रात चला बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने पर दुकानदारों का हंगामा

Ranchi Nagar Nigam Action: राजधानी रांची के मोरहाबादी इलाके में देर रात अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी. इस दौरान अस्थायी दुकानों को हटाया गया और ठेला को जब्त किया गया. नगर निगम की कार्रवाई से नाराज दुकानदारों ने काफी हंगामा किया.

By Rupali Das | May 15, 2025 9:26 AM

Ranchi Nagar Nigam Action: राजधानी रांची के मोरहाबादी में बुधवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हंगामा हुआ. जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम और प्रशासन की ओर से मोरहाबादी क्षेत्र के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम और आर्मी ग्राउंड के चारों ओर से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान निगम की टीम ने अस्थायी संरचनाओं को तोड़ दिया और आसपास लगे करीब आधा दर्जन ठेला को जब्त कर लिया. इस पर अतिक्रमण की चपेट में आने वाले दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने इंफोर्समेंट टीम की गाड़ी पर चढ़कर विरोध जताया.

बिना पूर्व सूचना नगर निगम ने की कार्रवाई

वहीं, मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि रात करीब 11 बजे बिना किसी पूर्व सूचना के नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान इंफोर्समेंट टीम ने इलाके में मौजूद दुकानों को तोड़ दिया और कई ठेला को जब्त कर लिया और अपने साथ लेकर चले गये. इस दौरान दुकानों में रखे सामान खराब हो गये. साथ ही सब्जी और फल भी खराब हो गये. इस दौरान रोड के बगल में रखे हुए कई ठेले पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये.

झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशासन की गाड़ी पर चढ़कर किया विरोध

इधर, अतिक्रमण हटाने के बाद यहां दुकान लगाने वाले स्थानीय दुकानदारों ने जमकर विरोध किया. रात करीब एक बजे तक लोग नगर निगम और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. इस दौरान महिलाओं ने प्रशासन की गाड़ी पर चढ़कर विरोध जताया. वहीं, कई दुकानदार देर रात तक अपने बचे हुए सामान हटाते दिखे. दुकानदारों का कहना था कि पहले जानकारी देने पर हम अपने दुकान हटा लेते. अचानक से आकर ठेला को उठाकर ले जाना, सामान बर्बाद कर देना, बिल्कुल उचित नहीं है. कई महिलाओं को हल्की छोटें भी लगी हैं. मामले को लेकर रात 12:30 बजे के आसपास सभी महिलायें और पुरुष मोरहाबादी थाना पहुंचे.

इसे भी पढ़ें

Pink City Bus Ranchi: पिंक सिटी बस सेवा पड़ी फीकी, आम बसों में सफर करने को मजबूर महिलायें

Bokaro Mob Lynching: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने की पेंक के पीड़ित परिवार से मुलाकात, कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Jharkhand Village: झारखंड का अनोखा गांव, जहां ‘सोलह आना कमेटी’ की ताकत जान रह जाएंगे दंग

पूर्व नक्सली कुंदन पाहन बरी, 5.17 करोड़ कैश और 1.5 किलो सोना लूटकांड में रांची की अदालत ने सुनाया फैसला