Ranchi Murder Case: हिंदपीढ़ी मर्डर केस में पूर्व पार्षद असलम गिरफ्तार
Ranchi Murder Case: झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में रविवार को हुए मर्डर केस में पूर्व पार्षद मोह्म्मद असलम को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. असलम को आज ही एक मामले में कोर्ट से जमानत मिली थी. जमानत पर जैसे ही असलम बाहर आया, रांची पुलिस ने साहिल मर्डर केस में उसे गिरफ्तार कर लिया.
Ranchi Murder Case: झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी मर्डर केस में पुलिस ने पूर्व पार्षद को गिरफ्तार कर लिया है. एक अन्य मामले में पार्षद असलम को जमानत मिलने के तुरंत बाद मंगलवार को उसे साहिल हत्याकांड मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. दो दिन पहले रविवार 10 अगस्त 2025 को हिंदीपीढ़ी के भट्टी चौक के पास साहिल उर्फ कुरकुरे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
साहिल की मां ने असलम, अरमान पर लगाये थे आरोप
साहिल के मर्डर के बाद गुस्साये लोगों ने पूर्व पार्षद असलम के ऑफिस और अरमान के घर में जमकर तोड़फोड़ की थी. वाहनों में आग लगा दी गयी थी. साहिल की मां ने अपने बेटे की हत्या के लिए पूर्व पार्षद असलम और उनके भाई आसिफ को जिम्मेदार ठहराया था. साहिल की मां ने कहा कि अरमान नामक युवक ने उनके बेटे को फोन करके भट्टी चौक पर बुलाया और उसे गोली मार दी.
असलम पर पहले से भी दर्ज है केस
पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम पर पहले से भी केस दर्ज था. उसने 22 जनवरी 2025 को अपने भाई आसिफ, दिलावर उर्फ मुन्ना, राजू और अन्य 8-10 अज्ञात युवकों के साथ मिलकर अप्पू उर्फ इरशाद पर जानलेवा हमला किया था. इसके पहले असलम के भाई इरशाद ने एक लड़की से छेड़छाड़ की थी. अप्पू ने उसका विरोध किया था. बाद में अप्पू ने इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जमानत मिलते ही रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार
हाल ही में असलम ने अप्पू उर्फ इरशाद पर जानलेवा हमला करने के मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सरेंडर किया था. मंगलवार 12 अगस्त 2025 को जैसे ही असलम को जमानत मिली, रांची पुलिस ने साहिल हत्याकांड में उसे गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें
रांची में इस दिन बंद रहेंगी मांस-मछली की दुकानें, रांची नगर निगम ने जारी किया आदेश
बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर एरिया, 48 घंटे तक रहेगा असर, झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम
Viral Video: चीता और भेड़िये को ले उड़ा बाज, वीडियो खुले मैदान में जाना भूल जायेंगे
IMD Alert: सावधान! झारखंड के इन 2 जिलों में बदलने वाला है मौसम, जारी हुआ येलो अलर्ट
