कार में सुसाइड नोट छोड़ लापता व्यवसायी ने खाते से निकाले पैसे, दूसरे नंबर से किया परिवार से संपर्क

लालपुर थाना क्षेत्र के नवीन मित्रा लेन में कोशांबी इनक्लेव निवासी शराब कारोबारी वैभव अग्रवाल ने लापता होने के बाद अपने एकाउंट से करीब 43 हजार निकाले हैं. पुलिस को जांच में इस बात की जानकारी मिली है. पुलिस को यह भी पता चला है कि लापता होने के बाद व्यवसायी अपने परिवार के संपर्क में आ चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2023 9:32 AM

रांची. लालपुर थाना क्षेत्र के नवीन मित्रा लेन में कोशांबी इनक्लेव निवासी शराब कारोबारी वैभव अग्रवाल ने लापता होने के बाद अपने एकाउंट से करीब 43 हजार निकाले हैं. पुलिस को जांच में इस बात की जानकारी मिली है. पुलिस को यह भी पता चला है कि लापता होने के बाद व्यवसायी अपने परिवार के संपर्क में आ चुका है. उसने किसी दूसरे मोबाइल नंबर से परिवार से संपर्क किया था.

परिवार वाले इस बात की जानकारी पुलिस को नहीं दे रहे

लेकिन अब परिवार वाले इस बात की जानकारी पुलिस को नहीं दे रहे हैं. इसलिए लापता व्यवसायी को ट्रैक करने में अब पुलिस तकनीकी शाखा का सहयोग ले रही है. उल्लेखनीय है कि वैभव अग्रवाल 28 अप्रैल की सुबह अपने घर से निकलने के बाद लापता हैं. मामले में उसकी पत्नी ने 29 अप्रैल को लालपुर थाने में शिकायत की थी. महिला ने पुलिस को बताया था कि उनके पति की गाड़ी से दो अलग-अलग पेपर में लिखा सुसाइड नोट मिला है.

Also Read: Ranchi: दिनदहाड़े शिक्षिका पर हमला कर चेन और कानबाली ले उड़े बदमाश, CCTV में कैद हुई घटना

”जिनका भी पैसा मेरे पास बकाया है, उसके लिए मैं ही जिम्मेवार हूं”

सुसाइड नोट में इस बात का उल्लेख था कि जिनका भी पैसा मेरे पास बकाया है, उसके लिए मैं ही जिम्मेवार हूं. मेरे परिवार को कोई परेशान नहीं करे. कुछ लोगों के पैसे वापस मिल जायेंगे, मेरे आदमी उन्हें पैसे पहुंचा देंगे. बाकी उधार अगले जन्म में उतार दूंगा. दूसरे नोट में लिखा है कि आई क्विट, सॉरी घोंटू दादा. मैं आपके लिए कुछ नहीं कर सका. आगे लिखा है बेटा मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. लेकिन सॉरी. बी बोल्ड एंड ब्रेव ऑलवेज. पुलिस की मानें तो लापता होने से पहले वैभव अग्रवाल अपने घर में शराब के नशे में आये थे. इस कारण पत्नी से उनका विवाद हुआ था. विवाद के बाद ही वह घर से निकल गये थे.

Next Article

Exit mobile version