फाइनल में पाकिस्तान को रौंदने उतरेगा भारत, U19 Asia Cup में वैभव सूर्यवंशी का दबदबा

U19 Asia Cup: चल रहे अंडर-19 एशिया कप के दोनों फाइलिस्ट के नाम तय हो गए हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला होगा. भारत ने ग्रुप चरण में पाकिस्तान को पहले भी धूल चटाई है. अब ट्रॉफी के लिए एक बार भारत को हर हाल में पाकिस्तान को हराना होगा.

By AmleshNandan Sinha | December 19, 2025 8:55 PM

U19 Asia Cup: शुक्रवार को दुबई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप के पहले सेमीफाइनल में भारत अंडर-19 ने श्रीलंका अंडर-19 पर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और फाइनल में अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ जगह पक्की कर ली. आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ​​ने 114 रनों की अटूट साझेदारी करते हुए दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में खेले गए इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. बारिश से प्रभावित 20 ओवर के मैच में भारत की बेहतरीन गेंदबाजी ने श्रीलंका को 138/8 पर समेट दिया और आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए दो ओवर शेष रहते ही मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया.

गेंदबाजों ने श्रीलंका को 138 पर रोका

चमिका हीनातिगला और सेथमिका सेनेविरत्ने की सातवें विकेट के लिए 40 गेंदों में 52 रनों की बड़ी साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने 20 ओवर के इस मैच में 138/8 का स्कोर बनाया. इस जोड़ी ने श्रीलंका को 84/6 की स्थिति से उबारा, लेकिन यह स्कोर भारत को परेशान करने के लिए काफी नहीं था. कप्तान आयुष म्हात्रे और युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (14) के जल्दी आउट होने से भारत की शुरुआती पारी लड़खड़ा गई, लेकिन मल्होत्रा ​​और जॉर्ज की जुझारू बल्लेबाजी ने भारत को जीत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाए. मल्होत्रा ​​(61*) और कनिष्क चौहान (एक ओवर में दो विकेट) मैच के स्टार रहे.

बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया. अब्दुल सुभान के शानदार विकेटों की बदौलत पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सिर्फ 26 ओवर में 121 रनों पर ऑल आउट कर दिया. जवाब में पाकिस्तान ने सिर्फ 16.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने शानदार अर्धशतक बनाकर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. अब भारत रविवार को दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा.

भारत के बल्लेबाजों की धाक

अंडर-19 एशिया कप में भारतीय बल्लेबाजों की धाक है. भारत अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है. 4 मैचों में कप्तान आयुष म्हात्रे 100 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाकर टॉप पर हैं. अभिज्ञान कुंडू दूसरे नंबर पर हैं और उन्होंने 4 पारियों में 263 रन बनाए हैं. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी सभी को प्रभावित कर रहे हैं. उन्होंने एक मैच में 95 गेंद पर 171 रन बनाकर सभी को चौंका दिया. उन्होंने अब तक 4 पारियों में 235 रन बनाए हैं. टूर्नामेंट में सबसे अधिक 17 छक्के भी इसी छोटे उस्ताद के नाम है. उन्होंने अपनी चार पारियों में 17 चौके भी लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 176 से ज्यादा का है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज पर सभी नजरें होंगी.

फेक ग्राफिक्स से सावधान रहें

Fact check: फैलाई जा रही है मोहन भागवत की प्रभात खबर के Logo वाली भ्रामक तस्वीर

ये भी पढ़ें…

IND vs SA 5th T20I: संजू सैमसन की प्लेइंग XI में वापसी, सूर्या ने किए टीम में 3 बदलाव

14 Second का वीडियो, Josh Englis ने PBKS के साथ कर दिया स्कैम! नीलामी के बाद हनीमून किया पोस्टपोन