ranchi news : केके साहू सुखदेवनगर तथा रणविजय लोअर बाजार थाना प्रभारी बनाये गये

जिला पुलिस बल में प्रशासनिक कार्यों को सुचारु बनाने और कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से 12 इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2025 1:07 AM

रांची. जिला पुलिस बल में प्रशासनिक कार्यों को सुचारु बनाने और कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से 12 इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण किया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. स्थानांतरण व पदस्थापन डीआइजी सह एसएसपी के आदेश पर किया गया है. जारी सूची के अनुसार, इंस्पेक्टर रणविजय शर्मा को तमाड़ अंचल से स्थानांतरित कर लोअरबाजार थाना प्रभारी बनाया गया है, वहीं ब्रह्मदेव प्रसाद अब अरगोड़ा थाना की कमान संभालेंगे. रवि कुमार सिंह को डेलीमार्केट, कृष्ण कुमार साहू को सुखदेवनगर और रेणु गुप्ता को गोंदा यातायात थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है. साथ ही, सुखदेवनगर थाना के पूर्व प्रभारी मनोज कुमार को सिटी कंट्रोल रूम का प्रभारी, डेलीमार्केट के पूर्व थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा को सदर पश्चिमी अंचल और सतीश कुमार गोराई को सोनाहातू अंचल भेजा गया है. डीएसपी में प्रोन्नत चार अधिकारी- दयानंद कुमार, आलोक सिंह, तुलेश्वर प्रसाद कुशवाहा और महेश्वर रंजन प्रसाद को साइबर थाना में पदस्थापित किया गया है. सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तत्काल अपने नये कार्यस्थल पर योगदान देकर अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है