कार्यस्थल पर सभी तरह के सुरक्षा नियमों का पालन करना बेहद जरूरी

सीसीएल एनके एरिया के पुरनाडीह परियोजना में 68वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह पूर्वक मनाया गया.

By DINESH PANDEY | December 16, 2025 7:59 PM

खलारी. सीसीएल एनके एरिया के पुरनाडीह परियोजना में 68वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीडीएमएस मलय जैना और आईएसओ मनीष मोहन शामिल हुए. वही निरीक्षण दल में सीसीएल की गिद्दी परियोजना के टीम कन्वेयर परियोजना पदाधिकारी रणधीर कुमार सिंह, मैनेजर राजा आनंद, प्रोजेक्ट इंजीनियर रियाजुद्दीन अंसारी, अनूप , वर्कमैन इंस्पेक्टर नारायण प्रसाद, प्रभात कुमार और सर्वेयर सुभाष कुमार यादव शामिल हुए. वही क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद, सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य राघवेंद्र पासवान, क्षेत्रीय सुरक्षा सलाहकार समिति सदस्य गोल्डन प्रसाद यादव, प्रेम कुमार, शैलेश कुमार, उमाकांत सिंह, ध्वजा राम धोबी, धीरज कुमार सिंह मौजूद थे. सभी अतिथियों का परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार, मैनेजर सुरेश नायक और सेफ्टी ऑफिसर मेकाला कार्तिक ने स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा दीप जलाकर और सुरक्षा ध्वज फहराकर की गई. इसके बाद मौजूद लोगों ने सुरक्षा की शपथ ली. कार्यक्रम के दौरान खदानों में कोयला खनन के दौरान सुरक्षा मानक को देखते हुए कार्य करने पर जोर दिया गया. वक्ताओं ने कहा कि प्रकृति के विरुद्ध खनन कार्य में काफी जोखिम रहता है. इसलिए कार्यस्थल पर सभी तरह के सुरक्षा नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. कार्यक्रम के दौरान परियोजना के दर्जनों कामगारों को सुरक्षित कार्य के लिए उपहार देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही टीम ने सेफ्टी स्टॉल और परियोजना के बनाए गए मॉडल का निरीक्षण किया. कार्यक्रम के अंत में निरीक्षण दल की टीम परियोजना के अधिकारियों के साथ परियोजना के खनन स्थल सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया.

पुरनाडीह परियोजना में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है