Ranchi News : जेवियर उत्सव में आदिशक्ति बैंड पर झूमे युवा

संत जेवियर्स कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय जेवियर उत्सव 'अनास्तासिस' के दूसरा दिन भी कई इवेंट हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2025 7:22 PM

रांची.

संत जेवियर्स कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय जेवियर उत्सव ”अनास्तासिस” के दूसरा दिन भी कई इवेंट हुए. आज विद्यार्थियों ने ग्रुप डांस, फेस पेटिंग, मोनो एक्ट, कोलाज मेकिंग, रंगोली मेकिंग, हॉस सीट जैसे कार्यक्रमों मेंं अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की रचनात्मकता और ऊर्जा देखते ही बनती थी. कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न ग्रुपों के सामूहिक नृत्य से हुई. बचना ए हसीनों…, घूमर घूमर…, मनवा लागे, संवार लूं जैसे बॉलीवुड के मशहूर गानों पर छात्रों ने शानदार प्रस्तुति दी. कुछ डांस हॉलीवुड के गानों पर भी हुई. सामूहिक संगीत प्रतियोगिता में दिलों को छू लेने वाली गीतों की प्रस्तुति भी हुई. आज विद्यार्थियों ने कबाड़ से जुगाड़ जैसी प्रतियोगिता में भी भाग लिया. इसके अलावा थेस्पियानोवा नाटक, शू-आर्ट जैसे कार्यक्रम भी हुए. पिछले दिन की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का अंत आदिशक्ति बैंड ग्रुप की प्रस्तुति से हुई. गायक विशाल जैन ने-एक हसीना थी एक दीवाना था…, लैला वो लैला…, बचना ए हसीनो…, हवन करेंगे…, जैसे गीतों से माहौल में एक नयी ऊर्जा भर दी. इस प्रस्तुति में युवाओं को झूमते देखा गया. आयोजकों ने बताया कि सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों में भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ फादर रोबर्ट प्रदीप कुजूर एसजे, डॉ फादर अजय अरुण मिंज, एसजे, डॉ प्रभात केनेडी सोरेंग, एसजे, प्रो बीके सिन्हा, डॉ जॉय चौधरी, डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ संजय सिन्हा, डॉ शिव कुमार, डॉ आरआर श्रीवास्तव, डॉ अभिजीत डे समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है