Ranchi News : रिनपास में दो दिनी अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला शुरू
रिनपास के जेइ धनजीबोई एकेडेमिक एंड रिसर्च सेंटर में दो दिन अंतराष्ट्रीय कार्यशाला मंगलवार से शुरू हुई.
रांची. रिनपास के जेइ धनजीबोई एकेडेमिक एंड रिसर्च सेंटर में दो दिन अंतराष्ट्रीय कार्यशाला मंगलवार से शुरू हुई. कार्यशाला सोमेटिक इंकब्लॉट सीरिज : थ्योरी एंड प्रैक्टिस विषय पर नैदानिक मनोविज्ञान विभाग, रिनपास द्वारा आयोजित किया जा रहा है. मुख्य वक्ता एसआइएस जनरल के संपादक प्रो बांके लाल दुबे हैं. मुख्य अतिथि सामाजिक विज्ञान संकाय, रांची विश्वविद्यालय के डीन डॉ परवेज हसन थे. उन्होंने इस मनोवैज्ञानिक परीक्षण की महत्ता पर बल दिया. छात्रों को कार्यशाला का भरपूर लाभ उठाने को लेकर प्रोत्साहित भी किया. कार्यक्रम के स्वागत भाषण में निदेशक रिनपास डॉ जयति सिमलाई ने प्रोजेक्टिव टेस्ट की महत्ता के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि रिनपास निरंतर शैक्षणिक और अनुसंधान के प्रति प्रतिबद्ध है. रिनपास के नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो अमूल रंजन सिंह ने कहा कि इस मनोवैज्ञानिक परीक्षण का महत्व डायग्नोसिस और मनोचिकित्सा में अधिक है. धन्यवाद ज्ञापन में आयोजक सचिव डॉ मशरुर जहां ने किया. कार्यक्रम में संकाय सदस्य, अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सक, साइकेट्रिक सोशल वर्कर, रिनपास, सीआइपी व रांची विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के छात्र मौजूद थे. पहले दिन की कार्यशाला में अमेरिका से आये प्रो बांके लाल दुबे ने सोमेटिक इंक ब्लॉट सीरिज के बारे में बारीकी से बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
