फिजिकल सर्वे कैंप कर लौटे सिल्ली कॉलेज के विद्यार्थी

पश्चिम बंगाल के तिलाईटांड़ और आड़सा के पहाड़ी क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त किया

By VISHNU GIRI | December 16, 2025 8:59 PM

सिल्ली. सिल्ली कॉलेज सिल्ली के भूगोल विभाग के 40 सदस्यीय छात्र-छात्राओं के दल का चार दिवसीय एडवेंचर टूर एवं फिजिकल सर्वे कैंप सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया. इस दौरान छात्र छात्राओं ने पश्चिम बंगाल के तिलाईटांड़ और आड़सा के पहाड़ी क्षेत्रों में रोमांचक प्रशिक्षण प्राप्त किया. इस दौरान प्रशिक्षक तरुण और उनकी टीम ने छात्रों को रॉक क्लाइंबिंग, रस्सी बांधना, बर्मा ब्रिज कमांडो नेट, नोट प्रैक्टिस , रैपलिंग, जिप्लाइन, साईड सीन, नाइट आउट, खुद से टेंट बनाना, कैंप फायर, कैंपसाइट क्लीनिंग आदि का अभ्यास कराया. टीम के नेतृत्व कर रहे प्रो भावानंद चौधरी ने बताया कि शिविर में शामिल सभी छात्र-छात्राओं के लिए यह एक यादगार और साहसिक अनुभव रहा. प्रशिक्षकों की निगरानी में छात्रों ने चुनौतीपूर्ण रॉक क्लाइंबिंग का अभ्यास कर आत्मविश्वास और टीम वर्क की भावना विकसित की. वहीं उन्होंने कहा कि यह एक रोमांचक और सफल शिविर का अंत है, जहां छात्र-छात्राओं ने प्रकृति के बीच रहकर नयी चुनौतियों का सामना किया और मजे किये. शिविर के समापन में छात्र-छात्राओं के बीच सर्टिफिकेट वितरण किया गया. इस आयोजन के लिए सिल्ली कॉलेज के शासी निकाय अध्यक्ष संजय सेठ, सचिव डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, प्रभारी प्राचार्य डॉ अनंत कुमार महतो, प्रो त्रिभुवन महतो, साबित्री बाला, नकुल चन्द्र महतो, श्यामल दे, सुमंत महतो एवं कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों ने सभी प्रतिभागी छात्र छात्रा को सफल अयोजन के लिए शुभकामना दी है.

पश्चिम बंगाल के तिलाईटांड़ और आड़सा के पहाड़ी क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त किया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है