पिपरवार में अपराधियों ने दिन दहाड़े की फायरिंग, एक ट्रक चालक घायल

पिपरवार जीएम ऑफिस के निकट मंगलवार को अज्ञात अपराधियों की दिन दहाड़े फायरिंग से अफरा-तफरी मच गयी.

By JITENDRA RANA | December 16, 2025 8:05 PM

पिपरवार. खलारी थाना क्षेत्र के पिपरवार जीएम ऑफिस के निकट मंगलवार को अज्ञात अपराधियों की दिन दहाड़े फायरिंग से अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान भागने के क्रम में ट्रक चालक मिनहाज गिर कर घायल हो गया. चालक को गोली लगने की आशंका से लोगों ने उसे बचरा अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने पेट में बने जख्म का प्राथमिक उपचार कर पेट में गोली होने की पुष्टि के लिए रिम्स रेफर कर दिया. चालक पिपरवार थाना क्षेत्र के बहेरा गांव का रहनेवाला है. घटना पूर्वाह्न 11 बजे की है. जानकारी के अनुसार गोलीबारी जीएम ऑफिस के निकट बंद एकेटी कंपनी के गैरेज के पास ट्रांसपोर्टिंग रोड पर हुई. उस वक्त रोड सेल से कोयला लेने पहुंचे काफी संख्या में ट्रक पार्किंग किये हुए थे. घायल मिनहाज ने बताया कि एक काले रंग की पैशन प्रो बाइक से गमछा से मुंह बांधे तीन लोग आये और पिस्टल उसकी तरफ लक्ष्य कर दो फायर कर दिया. लेकिन उनका निशाना चूक गया. बताया कि वह भागने के क्रम में सड़क पर गिर गया था. शायद सड़क में पड़ी कोई नुकीली चीज पेट में घुस गयी थी. इसी दौरान अन्य ट्रक चालक भी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इसका फायदा उठाते हुए अपराधी डीवीसी सब-स्टेशन की तरफ भाग गये. इधर, सूचना मिलते ही खलारी व पिपरवार पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी के निर्देश पर सर्च अभियान चलाया गया. जहां से पुलिस ने दो खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया. उक्त घटना से ट्रक चालकों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश देखा गया. चालकों ने बताया कि तीन महीने पूर्व भी अपराधियों ने पिस्टल लहरा कर डंप बंद करने का आदेश दिया था. बावजूद इसके पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. बाद में रांची के ग्रामीण एसपी खलारी पहुंचे. यहां उन्होंने डीएसपी व थाना प्रभारी से घटना की जानकारी ली. उन्होंने घटनास्थल का भी मुआयना किया.

घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा व एक जिंदा कारतूस किया बरामद

तीन अपराधी मुंह बांधे बाइक से आये थे

तीन महीने पूर्व भी अपराधियों ने हथियार लहरा कर काम बंद करने की दी थी चेतावनी

घटना को लेकर ट्रक चालकों में आक्रोश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है