जेएसीएमयू ने समस्याओं से सीएमडी को अवगत कराया

पिपरवार, मगध-संघमित्रा व आम्रपाली-चंद्रगुप्त क्षेत्र में मजदूरों व विस्थापितों की समस्याओं से भी सीएमडी का ध्यान आकृष्ट कराया.

By JITENDRA RANA | December 16, 2025 8:00 PM

पिपरवार. झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के जोनल उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन ने मंगलवार को संगम विहार क्लब में सीएमडी से मुलाकात कर उन्हें मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने पिपरवार, मगध-संघमित्रा व आम्रपाली-चंद्रगुप्त क्षेत्र में मजदूरों व विस्थापितों की समस्याओं से भी सीएमडी का ध्यान आकृष्ट कराया. इकबाल हुसैन ने पिपरवार व प्रस्तावित अशोक वेस्ट परियोजना में विस्थापितों के कल्याणार्थ चलाये जा रहे कार्यों में विस्थापितों को रोजगार से जोड़ने का आग्रह किया. इस पर सीएमडी ने कहा कि सभी बातें उनके संज्ञान में है. उन्होंने समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया. मौके पर जीएम संजीव कुमार, एसओपी नागेश गोपाल, यूनियन के परमेश्वर गंझू, विनोद महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है