Ranchi Crime News : रांची के एक्स्ट्रीम बार में घुसकर डीजे बजाने वाले की हत्या, जांच में जुटी पुलिस, देखें VIDEO

Ranchi Crime News : रांची के एक्स्ट्रीम बार में डीजे बजाने वाले की हत्या कर दी गई है. देर रात उसकी छाती में गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

By Mithilesh Jha | May 27, 2024 5:49 PM

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में एक बार में घुसकर पश्चिम बंगाल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. युवक इस बार में काम करता था. उसकी पहचान संदीप प्रमाणिक उर्फ सैंडी डीजे के रूप में हुई है.

Ranchi Crime News : रांची के एक्स्ट्रीम बार में चली गोली

घटना रविवार (26 मई) देर रात को एक्स्ट्रीम बार में हुई. 1:19 बजे रात को हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. चुटिया थाना की पुलिस ने घायल अवस्था में कर्मचारी को रिम्स पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Video-2024-05-27-at-11.23.50-AM.mp4

डीजे चलाने वाले संदीप प्रमाणिक की छाती में मारी गोली

जानकारी के अनुसार, बार बंद होने के बाद 4-5 युवक वहां पहुंचे. बार के स्टाफ से किसी बात पर उनका विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि इन युवकों में एक ने बार में डीजे चलाने वाले युवक को गोली मार दी. गोली पश्चिम बंगाल के रहने वाले संदीप प्रमाणिक उर्फ सैंडी डीजे की छाती में लगी. गोली चलाने के बाद सभी युवक वहां से फरार हो गए.

27 मई की सुबह बार पहुंचे एसएसपी और सिटी डीएसपी

देर रात बार में हुई गोलीबारी की घटना की जांच के लिए रांची के एसएसपी, एसपी, सिटी डीएसपी के अलावा चुटिया एवं कोतवाली के थाना प्रभारी पहुंचे. पुलिस अधिकारी सीसीटीवी की जांच कर रहे हैं. साथ ही बार के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ भी कर रहे हैं.

19 सेकेंड के सीसीटीवी फुटेज में दिखी मर्डर की वारदात

सोमवार को 19 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि एक शख्स रात के 1:19 बजे एक्स्ट्रीम स्पोर्ट्स बार से बाहर निकलते समय सैंडी डीजे को राइफल से गोली मार रहा है. गोली लगने के बाद डीजे बजाने वाला शख्स किनारे में कुछ दूर तक तक पैदल जाता है, उसके बाद वह निढाल होकर वहीं गिर जाता है. गोली चलाने वाले शख्स ने टी-शर्ट या शर्ट भी नहीं पहनी है. उसने शॉर्ट्स पहन रखा है. चेहरा ढंक लिया है.

इसे भी पढ़ें

रांची के मेन रोड में गढ़वा के कुख्यात अपराधी छोटू रंगसाज की दिनदहाड़े हत्या, पलामू के अपराधियों ने मारी गोली

रांची के इस प्रतिष्ठित बिल्डर ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

Next Article

Exit mobile version