अंश-अंशिका अब तक लापता लेकिन रांची पुलिस को मिले नये सुराग, रविवार को बंद रहेगा धुर्वा

Ranchi Child Missing Case: रांची के धुर्वा से नौ दिन पहले लापता हुए मासूम अंश और अंशिका की तलाश तेज हो गयी है. झारखंड पुलिस की 40 सदस्यीय SIT को जांच में नये सुराग मिले हैं. बच्चों की सुरक्षित बरामदगी की मांग को लेकर रविवार को धुर्वा बंद बुलाया गया है.

By Sameer Oraon | January 10, 2026 8:32 PM

Ranchi Child Missing Case: राजधानी रांची के धुर्वा से नौ दिन पहले लापता हुए दो मासूम बच्चे अंश और अंशिका की तलाश ने पुलिस ने जांच तेज कर दी है. इसके लिए झारखंड पुलिस की 40 सदस्यीय टीम बच्चों की खोजबीन में जुटी हुई है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. बताया गया है कि दोनों बच्चे चार और पांच वर्ष के हैं. दो जनवरी को वे अपने घर के पास स्थित किराना दुकान से खाने-पीने का सामान खरीदने निकले थे, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटे. काफी देर तक इंतजार के बाद परिजनों ने आसपास के इलाके में तलाश शुरू की, लेकिन बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला.

रविवार को धुर्वा बंद का अह्वान

लापता बच्चों के पिता ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी खोजबीन की गयी, लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो तीन जनवरी को धुर्वा थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी है. इधर, बच्चों की सुरक्षित बरामदगी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने एक समिति का गठन किया है. समिति ने रविवार को धुर्वा बंद का आह्वान किया है.

Also Read: WEF की बैठक में हिस्सा लेंगे CM हेमंत सोरेन, प्रतिष्ठित संस्थानों के सामने रखेंगे अपनी अपनी बात

पुलिस को जांच के दौरान मिले नये सुराग

इस पूरे मामले पर रांची के सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि बच्चों की तलाश के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है, जिसमें 40 पुलिसकर्मी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल पुलिस से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि जांच के दौरान कुछ नये सुराग मिले हैं और हर संभावित पहलू से मामले की जांच की जा रही है. बच्चों को सुरक्षित ढूंढने के लिए पुलिस की ओर से हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं.

Also Read: सड़क पर लापरवाही पड़ रही भारी, 233 मौतों के बाद हजारीबाग में जागरूकता अभियान तेज