तेज रफ्तार का कहर! हटिया डैम में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, 1 की तलाश अब भी जारी

Ranchi Accident: रांची के हटिया डैम में शुक्रवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पानी में गिर गई. हादसे में जमशेदपुर के प्रधान जिला न्यायाधीश के दो अंगरक्षकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है. पुलिस की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी है.

Ranchi Accident, रांची: रांची में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. नगरी थाना क्षेत्र स्थित हटिया डैम में एक कार अनियंत्रित होकर गिर पड़ी. इस हादसे में जमशेदपुर के प्रधान जिला न्यायाधीश के दो अंगरक्षकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है.

कार चालक और पुलिसकर्मियों का शव बरामद

हटिया के डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि कार में कुल चार लोग सवार थे. अब तक कार चालक और दो पुलिसकर्मियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि एक की तलाश जारी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार में चालक का नियंत्रण छूट गया, जिसके बाद कार पलटकर सीधे डैम में समा गयी.

Also Read: बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू से CM हेमंत का ऐलान…”आंदोलनकारियों के सपने होंगे साकार”

मृत पुलिस कर्मी कांस्टेबल के पद पर थे तैनात

धुर्वा थाना प्रभारी बिमल किंडो ने बताया कि कार के अंदर से दो शव निकाले गए, जबकि एक शव पानी में तैरता मिला. मृत पुलिसकर्मियों की पहचान रॉबिन कुजूर और उपेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है. दोनों झारखंड पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. वाहन चालक की पहचान सत्येंद्र कुमार सिंह (45) के रूप में की गई है. घटना के बाद देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया और शनिवार सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया. लापता व्यक्ति की तलाश जारी है.

Also Read: कोडरमा में स्कूल टूर जाने के दौरान दर्दनाक हादसा, 31 छात्राएं अस्पताल में भर्ती

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >