Rajan Ji Maharaj Katha: झारखंड आ रहे राजन जी महाराज, हफ्तेभर श्रीराम कथा का रसपान करेंगे श्रद्धालु

Rajan Ji Maharaj Katha: बोकारो के मजदूर मैदान में राजन जी महाराज से श्रद्धालु श्रीराम कथा सुन सकेंगे. 27 मार्च से 4 अप्रैल तक श्री राम कथा आयोजित की गयी है. रोजाना अपराह्न 3 बजे से शाम 7 बजे तक कथा होगी.

By Guru Swarup Mishra | March 25, 2025 3:10 PM

Rajan Ji Maharaj Katha: रांची-राजन जी महाराज झारखंड आ रहे हैं. श्रद्धालु उनसे श्रीराम कथा सुन सकेंगे.
श्रीराम कथा आयोजन ट्रस्ट (बोकारो) की ओर से बोकारो में श्रीराम कथा आयोजित की जा रही है. श्री प्रेमभूषण जी महाराज के कृपा पात्र एवं श्रीराम कथा मर्मज्ञ राजन जी महाराज अपनी अमृतवाणी से श्रीराम कथा का रसपान श्रद्धालुओं को कराएंगे. 27 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक कथा का आयोजन रोजाना दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक बोकारो के सेक्टर-4 स्थित मजदूर मैदान किया जाएगा.

बोकारो में 27 मार्च से राजन जी महाराज की श्रीराम कथा


भागवत प्रेमी रांची निवासी प्रमोद सारस्वत ने जानकारी दी है कि 15 जनवरी 2023 को रांची के हरमू मैदान में राजन जी महाराज ने अपने मुखारविंद से श्रीराम कथा का रसपान श्रद्धालुओं को कराया था. सौभाग्य की बात है कि झारखंड के बोकारो में उनका आगमन हो रहा है. 27 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक वे श्रीराम कथा की अमृतवर्षा करेंगे.

रांची समेत विभिन्न जिलों से लोग होंगे शामिल


श्रीराम कथा के पहले दिन श्रीराम कथा महिमा, शिव-पार्वती विवाह, श्रीराम जन्मोत्सव, बाल लीला, सीताराम विवाह, श्रीराम मंगल यात्रा, केवट प्रसंग, भरत चरित्र एवं 4 अप्रैल को सुंदरकांड तथा श्रीराम राज्याभिषेक होगा. श्रीराम कथा में शामिल होने के लिए रांची सहित अन्य जिलों से काफी संख्या में लोग बोकारो पहुंचेंगे. रांची से मुख्य रूप से प्रेमचंद श्रीवास्तव (लाला जी ), प्रमोद सारस्वत, मुकेश काबरा, प्रकाश धेलिया, सज्जन पाड़िया, निर्मल जालान, राजू पोद्दार, नेमीचंद अग्रवाल, आनंद माणिक, दीपक पाठक, गोपाल सोनी, धर्मेंद्र तिवारी सहित काफी संख्या में लोग कथा में शामिल होंगे.

ये भी पढे़ं: श्री बंशीधर नगर महोत्सव में अश्लील गानों से छवि धूमिल, राशि की कराएं ऑडिट, झारखंड के वित्त मंत्री ने सीएस को लिखा पत्र