झारखंड राजभवन का नाम बदलकर ‘लोक भवन’ किया गया, अधिसूचना जारी
Raj Bhawan Jharkhand News: झारखंड में राज भवन का नाम बदलकर लोक भवन कर दिया गया है. राज भवन से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू होगा.
Table of Contents
Raj Bhawan Jharkhand News: झारखंड राजभवन का नाम बदल गया है. इस भवन का नाम अब ‘लोक भवन’ (Lok Bhawan) होगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर झारखंड राजभवन से राज्यपाल सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी की है. इसमें कहा गया है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के पत्र संख्या 7/10/2025 (Par)-M&G दिनांक 25 नवंबर 2025 और झारखंड के राज्यपाल की स्वीकृति के बाद राजभवन (Raj Bhawan Jharkhand) का नाम आधिकारिक रूप से ‘लोक भवन’ किया जाता है.
नितीन मदन कुलकर्णी ने जारी की अधिसूचना
राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव नितीन मदन कुलकर्णी के हस्ताक्षर से जारी इस अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि सभी आधिकारिक कार्यों के लिए राजभवन झारखंड को अब से लोक भवन झारखंड कर दिया गया है. यह भी कहा गया है कि यह अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू होगा.
7 लाख रुपए की लागत से हुआ था राज भवन का निर्माण
केंद्र सरकार के निर्णय के बाद पूरे देश में राजभवन का नाम बदलकर लोक भवन कर दिया गया है. इसके साथ ही झारखंड राजभवन का भी नाम झारखंड लोकभवन किया गया है. लगभग 62 एकड़ में फैले झारखंड राज भवन की स्थापना वर्ष 1930 में शुरू हुई थी और मार्च 1931 में लगभग 7 लाख रुपए की लागत से इसका निर्माण किया गया था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सैडलो बैलार्ड ने राज भवन को किया था डिजाइन
आर्किटेक्ट सेड्लो बैलार्ड ने राज भवन का डिजाइन तैयार किया था. कुल 62 एकड़ क्षेत्र में से 52 एकड़ में मुख्य राजभवन परिसर है. लगभग 10 एकड़ में ऑड्रे हाउस बना है. इसे अब हेरिटेज हाउस के रूप में बदल दिया गया है. ऑड्रे हाउस का निर्माण वर्ष 1850 से 1856 के बीच किया गया था.
इसे भी पढ़ें
अंतिम दिन 54 हजार लोगों ने किया झारखंड राजभवन का भ्रमण
राजभवन के पास से हटेगा धरना स्थल, अब इस नए जगह पर प्रदर्शन करेंगे लोग
