Ranchi News : आइआइटी कानपुर के प्रो वसीम को मिलेगा महालनोबिस मेमोरियल मेडल
कांके के रहनेवाले हैं प्रो वसीम
रांची/कांके. रांची स्थित कांके मिल्लत कॉलोनी निवासी आइआइटी कानपुर के आर्थिक विज्ञान के फैकल्टी प्रो वसीम अहमद को भारतीय इकोनोमैट्रिक सोसाइटी (टीआइइएस) द्वारा महालनोबिस मेमोरियल मेडल 2024 के लिए चयनित किया गया है. यह प्रतिष्ठित पुरस्कार 45 वर्ष से कम उम्र के अर्थशास्त्रियों द्वारा अर्थशास्त्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए टीआइइएस द्वारा प्रदान किया जाता है. मौद्रिक अर्थशास्त्र और वित्त में काम करने वाले प्रो अहमद इस सम्मान को प्राप्त करने वाले झारखंड के पहले व्यक्ति हैं. इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पहले नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन और जगदीश भगवती जैसे प्रसिद्ध अर्थशास्त्रियों को भी प्रदान किया जा चुका है. प्रो अहमद की प्रारंभिक शिक्षा गढ़वा से हुई है. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विवि से स्नातक की पढ़ाई की. हैदराबाद विवि से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की और दिल्ली विवि से पीएचडी पूरी की. इसके बाद इन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (एलएसइ) से पोस्ट-डॉक्टरेल अनुसंधान किया. विगत वर्षों में उन्हें आइआइटी कानपुर, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और एलएसई से अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. प्रो अहमद की उपलब्धि पर उनके सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी पिता और गृहिणी मां ने खुशी व्यक्त की है. प्रो अहमद को औपचारिक रूप से स्वर्ण पदक और प्रशस्ति पत्र तीन से पांच मार्च 2025 तक बनारस हिंदू विवि (बीएचयू), वाराणसी में आयोजित होने वाले भारतीय अर्थमेटिक सोसाइटी के 59 वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान प्रदान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
