झारखंड में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 7 आइपीएस व 1500 फोर्स

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड की राजधानी रांची आगमन और कार्यक्रम को लेकर रांची पुलिस की ओर से सुरक्षा की तैयारी कर ली गयी है. एयरपोर्ट से लेकर रूट और कार्यक्रम स्थल तक कुल सात आइपीएस, 25 डीएसपी, 350 अफसर और 1500 अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है.

By Mithilesh Jha | February 28, 2024 10:57 AM

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड की राजधानी रांची आगमन और कार्यक्रम को लेकर रांची पुलिस की ओर से सुरक्षा की तैयारी कर ली गयी है. एयरपोर्ट से लेकर रूट और कार्यक्रम स्थल तक कुल सात आइपीएस, 25 डीएसपी, 350 अफसर और 1500 अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है. रूट लाइन के दोनों ओर ऊंचे भवनों में भी पुलिस तैनात किये गये हैं.

कार्यक्रम स्थल से लेकर पूरे रूट का पुलिस ने किया मुआयना

सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने कार्यक्रम स्थल से लेकर रूट का पूरा मुआयना किया है. रूट पर जगह-जगह बैरेकेडिंग भी की गयी है. इसके अलावा रूट पर कारकेड का रिहर्सल किया गया. वहीं ट्रैफिक एसपी ने भी रूट प्लान जारी किया है. कहा है कि रूट प्लान वाले रास्तों के दोनों तरफ अवैध पार्किंग पर रोक रहेगी. आदेश का उल्लंघन करने पर एमवीआइ एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.

Also Read : Draupadi Murmu Ranchi Visit: राष्ट्रपति CUJ के दीक्षांत समारोह में 3 विद्यार्थियों को देंगी चांसलर मेडल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पुलिस अफसरों और जवानों को किया गया ब्रीफ

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की झारखंड यात्रा के दौरान ड्यूटी के दौरान तैनात जवान और पुलिस अफसर किस तरह काम करेंगे, इसके लिए मंगलवार को डीसी और एसएसपी ने सुकरहुट्टू में जवानों और पुलिस अफसरों को ब्रीफ किया. ड्यूटी के दौरान कोताही बरतने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी है.

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से केंद्रीय विवि आने-जाने का मार्ग

राष्ट्रपति सुबह 11 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आएंगी. वहां से सड़क मार्ग से उनका कारकेड हिनू चौक, बिरसा चौक, एचइसी गेट, शहीद मैदान, धुर्वा गोलचक्कर, वीर कुंअर सिंह चौक, धुर्वा डैम, सर्वेश्वर नगर, सेम्बो, दलादली चौक, हाजी चौक, टेंडरग्राम होते हुए मनातू स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय जाएंगी.

Also Read : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज झारखंड दौरे पर, हाईकोर्ट के नए भवन का करेंगी उद्घाटन

फिर कार्यक्रम समाप्ति के बाद राष्ट्रपति का कारकेड फिर टेंडरग्राम, हाजी चौक, दलादली चौक, सेम्बो, सर्वेश्वर नगर, धुर्वा डैम, धुर्वा गोलचक्कर, शहीद मैदान, बिरसा चौक, हिनू चौक होते हुए वापस बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेगा. राष्ट्रपति का कारकेड बढ़ने के बाद पिछले रास्तों पर आवश्यकतानुसार सामान्य यातायात को बहाल किया जायेगा.

एक अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग भी बनाया गया है

राष्ट्रपति के एक दिवसीय दौरे को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से मनातू स्थित केंद्रीय विवि आने-जाने के लिए एक अतिरिक्त मार्ग की भी व्यवस्था की गई है. इसके तहत बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक, बिरसा मुंडा चौक, एचइसी गेट, शालीमार बाजार, एटीएस के मुख्य द्वार, प्रभात तारा मैदान, जेएससीए स्टेडियम, धुर्वा चौक, धुर्वा बस स्टैंड, धुर्वा डैम, पतराटोली, बालालौंग रिंग रोड, नया सराय, दलादली चौक, हाजी चौक, टेंडरग्राम होते हुए मनातू चौक से आइटीबीपी से बांये केंद्रीय विश्वविद्यालय. फिर इसी रास्ते से वापसी. कारकेड बढ़ने के बाद जरूरत के हिसाब से रास्तों को आमलोगों के लिए खोला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version