Ranchi News : प्रभात खबर का जल ही जीवन रथ रवाना, ट्रैफिक जवानों के लिए पानी व लस्सी का वितरण शुरू
अतिथियों ने झंडी दिखा कर रथ को किया रवाना
वरीय संवाददाता, रांची. प्रभात खबर का जल ही जीवन है अभियान का शुभारंभ गुरुवार को प्रभात खबर कार्यालय से किया गया. जल ही जीवन है रथ को झंडी दिखा कर एनटीपीसी के सीनियर मैनेजर सुपर्ण कालरा, मेधा डेयरी के एमडी जयदेव बिश्वास, डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, प्रभात खबर के प्रधान संपादक संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरके दत्ता, वीपी विजय बहादुर व अन्य ने रवाना किया. मौके पर एनटीपीसी के सीनियर मैनेजर सुपर्ण कालरा ने कहा कि यह अभियान एक प्रेरणादायक प्रयास है. इस अभियान के तहत दो महीने तक शहर की सड़कों में विभिन्न पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के बीच पानी व लस्सी का वितरण किया जायेगा. इस अभियान से जुड़ कर मुझे काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने आम नागरिकों से पानी बर्बाद नहीं करने की अपील की. यह आने वाली पीढ़ी के लिए सार्थक प्रयास होगा. इस प्रकार के अभियान में सहयोग के लिए सभी को आगे आना चाहिए. प्रभात खबर द्वारा जल बचाने का यह अभियान एक ठोस कदम है. अन्य मीडिया व सामाजिक संस्थानों को भी ऐसे प्रयास के लिए आगे आना चाहिए. प्रभात खबर ने ट्रैफिक जवानों के पसीने व परेशानी को समझा : एसएसपी डीआइजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि प्रभात खबर का यह अभियान काबिल-ए-तारीफ है. प्रभात खबर ने ट्रैफिक जवानों के पसीने और परेशानी को समझा. इस अभियान से हमारे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के मनोबल में इजाफा होगा. प्रभात खबर हमेशा प्रासंगिक आंदोलन चलाता रहा है, जिससे जनता लाभान्वित हुई है. इस प्रकार के अभियान में अन्य सामाजिक संस्थाओं काे भी आगे आना चाहिए. उन्होंने राजधानी की जनता से प्रभात खबर के माध्यम से ट्रैफिक रूल का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि ट्रैफिक पुलिस कागजात की मांग करती है, तो उन्हें दिखाये. बेवजह ट्रैफिक जवानों से न उलझें. यदि ट्रैफिक पुलिसकर्मी कोई गलत हरकत करते हैं, तो उसकी सूचना दें, ताकि जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके. पानी व पर्यावरण को बचायें : जयदेव विश्वास मेधा डेयरी के एमडी जयदेव विश्वास ने कहा कि प्रभात खबर ने अनूठे अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत पूरे गर्मी के मौसम में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के बीच पानी व लस्सी का वितरण किया जायेगा. प्रभात खबर ने दो साल पहले यह अभियान चलाया था. उसी परंपरा को आगे बढ़ाया गया है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि पानी व पर्यावरण को बचायें. यह आने वाली पीढ़ी के लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने कहा कि दूध अमृत तुल्य है. मां के दूध से बच्चे की जीवन की शुरुआत होती है. पानी और दूध हमारे जीवन के लिए आवश्यक है. पानी व दूध के बिना हम अपनी जीवन की कल्पना ही नहीं कर सकते. मेधा झारखंड का अपना ब्रांड है. किसानों द्वारा मेधा का दूध का संग्रहण किया जाता है. मेधा का सालना टर्न ओवर 400 करोड़ रुपये है. उसका 70 प्रतिशत हिस्सा किसानों को जाता है. इन ट्रैफिक पोस्टों पर हुआ पानी व लस्सी का वितरण : जल ही जीवन अभियान रथ कोकर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्रभात खबर कार्यालय से निकल कर कांटाटोली चौक, बहू बाजार चौक, सिरमटोली चौक, सुजाता चौक, राजेंद्र चौक, डोरंडा चौक, हिनू चौक, बिरसा चौक, एचइसी गेट चौक, डीपीएस चौक, अरगोड़ा चौक, हरमू चौक, सहजानंद चौक, किशोरगंज, न्यू मार्केट, कचहरी चौक, जेल चौक, न्यूक्लियस मॉल, लालपुर चौक पहुंचा और इन ट्रैफिक पोस्टों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के बीच पानी व लस्सी का वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है