ranchi news : प्रभात खबर ऑटो शो में ड्रॉइंग झंकार डांस और फैशन शो

प्रभात खबर ऑटो शो में रविवार का दिन बेहद खास रहा. पूरा आयोजन एक शानदार उत्सव की तरह रहा. कला, नृत्य, फैशन और मनोरंजन का अद्भुत समावेश दिखा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 24, 2025 4:38 AM

रांची. प्रभात खबर ऑटो शो में रविवार का दिन बेहद खास रहा. पूरा आयोजन एक शानदार उत्सव की तरह रहा. कला, नृत्य, फैशन और मनोरंजन का अद्भुत समावेश दिखा. ड्राॅइंग प्रतियोगिता से लेकर झंकार डांस कंपीटिशन और रैंप शो तक. हर गतिविधि ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. माई ड्रीम कार थीम पर कल्पनाओं को रंगों से उकेरा : कार्यक्रम की शुरुआत ड्राॅइंग प्रतियोगिता से हुई. इसमें बच्चों ने माई ड्रीम कार थीम पर अपनी कल्पनाओं को रंगों से उकेरा. डेढ़ घंटे के इस मुकाबले में प्रतिभागियों ने शानदार पेंटिंग्स बनायी, जिनका जज सजीत मिंज ने बारीकी से मूल्यांकन किया. इसमें प्रथम तेजस प्रसाद, द्वितीय तानिया तारा और तृतीय पार्थ प्रणय रहे. वहीं सांत्वना पुरस्कार तनय कुमार सिंह, दृष्टि गोद, प्रनवी प्रणय, आगमन आयंद को मिला.

झंकार डांस में दिखायी प्रतिभा

डांस प्रतियोगिता के जूनियर और सीनियर कैटेगरी में प्रतिभागियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. जूनियर ग्रुप में प्रथम रियांश, द्वितीय आराध्य और तृतीय आशी, अंशी रहे. वहीं सांत्वना पुरस्कार परिभाश्री, आर्येश और साक्षी को मिला. सीनियर ग्रुप में प्रथम ऋत्विक, द्वितीय एलिना और तृतीय निशि रहे, जबकि सांत्वना पुरस्कार प्रिया को मिला. इस प्रतियोगिता के जज विपुल नायक, नीतू सिन्हा और देव ज्योति नाहा थे. वहीं स्पेशल गेस्ट गार्गी, मृणाली अखौरी रहीं. प्रभात खबर के वीपी विजय बहादुर और एचआर जीएम विकास कुमार ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया़ इस अवसर पर ब्रांड हेड मंजीत सिंह संधू उपस्थित थे़

फैशन शो का जलवा

आयोजन में फैशन का तड़का भी लगा, जहां वैम्पस मॉडलिंग इंस्टिट्यूट के निर्देशक वसीम आलम के नेतृत्व में रैंप शो हुआ. इस शो में डिजाइनर विशाल गोप, नीलिमा हांसदा पूर्ति और शादाब अनवर के डिजाइनों में मॉडल्स ने जलवा बिखेरा. मेकअप आर्टिस्ट सोनल के बेहतरीन टच ने मॉडल्स के लुक को और निखारा.

ऑटो किंग एंड क्वीन प्रतियोगिता हुई

फैशन शो के बाद ऑटो किंग एंड क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने स्टाइल और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया. ऑटो क्वीन में प्रथम आत्री, द्वितीय पूनम और तृतीय नीलिमा रहीं. वहीं ऑटो किंग विजेता शुभम रहे, जबकि अरुण द्वितीय और कृष तृतीय स्थान पर रहे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है