रांची वाले ध्यान दें! आज कई इलाकों में बिजली रहेगी गुल, झटपट निपटा लें काम

Ranchi News: राजधानी रांची के विभिन्न इलाकों में आज शुक्रवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहने वाली है. सब-स्टेशन में मरम्मत कार्य किया जाना है. इस कारण कई इलाकों में आज 3 घंटे बिजली गुल रहेगी.

By Dipali Kumari | July 18, 2025 7:33 AM

Ranchi News: राजधानी रांची के चडरी सब-स्टेशन (सरला बिरला विवि के समीप) में आज शुक्रवार को मरम्मत कार्य किया जाना है. इस कारण इन इलाकों में आज बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से बंद होगी. हालांकि बिजली आपूर्ति केवल तीन घंटे ही बाधित रहेगी. दोपहर 1 बजे बिजली आपूर्ति वापस शुरू कर दी जायेगी.

इन इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

चडरी सब-स्टेशन में मरम्मत कार्य को लेकर 11 केवी सरला बिरला फीडर व 11 केवी औद्योगिक फीडर के उपभोक्ताओं को आज तीन घंटे बिजली नहीं मिलेगी. तीन घंटे तक गणपति पावर, रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन, पारलिवाल उद्योग, चतरा, जैप-2, हरातू, महिलौंग, फतरु टोली, सड़ला बिड़ला, सेनेटोरियम, सिद्दा टोली, आरा, बराम, एक्स आर्मी कॉलोनी जोरार, पाहन टोली, पतरा टोली, छोटा कव्वाली, होड़हाप, बड़कुंबा सहित संबंधित इलाकों में आपूर्ति बंद रहेगी.

इसे भी पढ़ें

Lightning Strike Kills: झारखंड में वज्रपात से 3 महिला समेत 7 की मौत, 2 घायल

Shravani Mela 2025: बासुकिनाथ में पूजा करने आये 2 कांवरियों की मौत, 75925 श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

Jharkhand Weather: जमशेदपुर और रांची में 47 दिन में एक साल की बारिश का कोटा पूरा, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम