सीएम हेमंत सोरेन ने पोप फ्रांसिस के निधन पर जताया शोक, उनके जीवन को बताया करुणा और विनम्रता का प्रमाण

Pope Francis Death: पोप फ्रांसिस के निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि परम पावन पोप फ्रांसिस के निधन की खबर सुनकर काफी दु:ख हुआ. पोप का जीवन करुणा, आशा और विनम्रता का प्रमाण था. रोमन कैथोलिक कलीसिया के धर्म गुरु पोप फ्रासिंस के निधन पर तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया ने भी शोक व्यक्त किया है.

By Guru Swarup Mishra | April 21, 2025 8:47 PM

Pope Francis Death: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पोप फ्रांसिस के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा कि परम पावन पोप फ्रांसिस के निधन की खबर सुनकर बहुत दु:ख हुआ. उनका जीवन करुणा, आशा और विनम्रता का प्रमाण था. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.


पोप के निधन पर विधायक सुदीप गुड़िया ने जताया शोक

रोमन कैथोलिक कलीसिया के धर्म गुरु पोप फ्रासिंस के निधन पर विधायक सुदीप गुड़िया ने शोक व्यक्त किया है. विधायक ने कहा कि पोप फ्रांसिस का निधन विश्व के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें. पोप फ्रासिंस सभी धर्मों का सम्मान करते थे. इसके साथ ही पूरे विश्व में शांति और सौहार्द स्थापित करने के पक्षधर थे. उनके निधन पर हम सभी मर्माहत हैं. उनकी कमी हमेशा हम सबों को महसूस होगी. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.

ये भी पढे़ं: बाबा बैद्यनाथ के दरबार में मां-पिता ने लगायी हाजिरी, क्रिकेटर बेटे ईशान किशन पर बरसा आशीर्वाद


88 साल की उम्र में हुआ निधन

पोप फ्रांसिस का सोमवार सुबह 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह प्रथम लातिन अमेरिकी पोप थे, जिन्होंने अपने करिश्माई व्यक्तित्व, विनम्रता और गरीबों का भला सोचने वाले दिव्य प्रति चिंता के साथ पूरी दुनिया में लोगों पर अमिट छाप छोड़ी. पोप फ्रांसिस ने अपने निधन से एक दिन पहले ही ईस्टर के मौके पर वेटिकन में श्रद्धालुओं से मुलाकात की थी. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पहली बार पोप फ्रांसिस लोगों से मिले थे और ईस्टर की शुभकामनाएं भी दी थीं.

ये भी पढे़ं: Video: झारखंड के बोकारो से 1 महिला नक्सली अरेस्ट, मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर

ये भी पढे़ं: Video: कौन था अरविंद यादव, जो पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में हो गया ढेर? 14 साल में यहां मारे जा चुके हैं 12

ये भी पढे़ं: नहीं रहे बीएयू के पशु चिकित्सा संकाय के डीन डॉ सुशील प्रसाद, हार्ट अटैक से 65 साल की उम्र में निधन