पुलिस ने हत्या के आरोपी को भेजा जेल
मंदिर निर्माण कार्य से जुड़े पुरुलिया के राजमिस्त्री की हुई थी हत्या
चान्हो.
थाना क्षेत्र के चोरेया गांव में महावीर मंदिर के निर्माण कार्य में राजमिस्त्री लव महतो (38) पुरूलिया के मसिना गांव निवासी की गला दबाकर हत्या की गयी थी. शव को कुएं में डाल दिया गया था. पुलिस ने हत्या के आरोप में सोनू खान उर्फ सोनू अंसारी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. वह चोरेया गांव का ही रहनेवाला है. थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि सात मई को चोरेया गांव के डोम टोली स्थित कुएं से लव महतो का शव मिला था. उसका मोबाइल चान्हो के पंडरी गांव के एक व्यक्ति के पास से बरामद किया गया. उससे पता चला कि उसने उक्त मोबाइल चोरेया के सोनू खान से खरीदी है. सोनू खान से पूछताछ की गयी तो खुलासा हुआ कि छह मई की रात में शराब पीने के दौरान उसकी व लव महतो के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को कुएं में डाल दिया था.मंदिर निर्माण कार्य से जुड़े पुरुलिया के राजमिस्त्री की हुई थी हत्यासात मई को कुएं से मिला था राजमिस्त्री का शवडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
