Ranchi news :माओवादियों के प्रतिशोध सप्ताह और बंदी को लेकर पुलिस सतर्क
संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल रहेंगे प्रतिनियुक्त
: आठ से 14 अक्तूबर तक प्रतिरोध सप्ताह प्रस्तावित
रांची. प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के प्रतिशोध सप्ताह और एक दिवसीय बंदी को लेकर झारखंड पुलिस सतर्क है. आइजी अभियान सह प्रवक्ता माइकल राज एस ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इस आशय की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि माओवादियों का बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और असम में आठ अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक प्रतिरोध सप्ताह प्रस्तावित है. वहीं 15 अक्तूबर को उक्त राज्यों में एकदिवसीय बंदी है. इसके मद्देनजर झारखंड पुलिस सतर्क है. राज्य में शांति एवं सुरक्षा बनाये रखना झारखंड पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाये गये हैं. माओवादियों की बंदी को लेकर सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए सभी संवेदनशील स्थानों और सरकारी कार्यालय, रेल, सड़क मार्ग आदि पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बंदी के मद्देनजर आम जनता निर्भीक होकर अपना रोजमर्रा का कार्य करें एवं किसी तरह की परेशानी हो, तो पुलिस को अविलंब सूचित करें. पुलिस सदैव आम जनता की सेवा में तत्पर है. राज्य की जनता से यह भी अपील की जाती है कि वे किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
