Ranchi Land Scam|हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में अंतु तिर्की समेत 5 आरोपियों को पीएमएलए कोर्ट ने भेजा जेल

Ranchi Land Scam|रांची के बड़गाईं अंचल में 8.5 एकड़ भूमि से जुड़े कथित घोटाला मामले में गिरफ्तार अंतु तिर्की समेत 5 आरोपियों को पीएमएलए कोर्ट ने जेल भेज दिया.

By Mithilesh Jha | April 29, 2024 4:51 PM

Ranchi Land Scam| रांची, प्रणव : हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता अंतु तिर्की समेत 5 आरोपियों को पीएमएलए कोर्ट ने सोमवार (29 अप्रैल) को जेल भेज दिया. इन सभी लोगों को रांची के बड़गाईं अंचल की 8.5 एकड़ जमीन के दस्तावेज से छेड़छाड़ करने का आरोप है.

Ranchi Land Scam में इन लोगों को पीएमएलए कोर्ट ने भेजा जेल

बड़गाई अंचल की 8.5 एकड़ जमीन घोटाला (Ranchi Land Scam) मामले में झामुमो नेता अंतु तिर्की के अलावा बिपिन सिंह, इरशाद, प्रियरंजन सहाय व अफसर अली को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था. इनकी पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सभी को न्यायिक हिरासत में होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया.

Also Read : हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अब 6 मई को होगी सुनवाई

ईडी की टीम को जमीन के दस्तावेजों में हेराफेरी के मिले सबूत

बता दें कि मार्च के महीने में ईडी ने झारखंड की राजधानी रांची के बड़गाईं अंचल कार्यालय में रेड मारी थी. इस छापेमारी के दौरान ईडी को पता चला कि बड़े पैमाने पर जमीन के दस्तावेजों में हेराफेरी हुई है. ऐसे कई दस्तावेज भी ईडी की टीम ने जब्त किए. फर्जी दस्तावेज के आधार पर अफसर अली को गिरफ्तार किया गया.

बड़गाईं अंचल कार्यालय से ईडी की टीम ने जब्त किए कई दस्तावेज

ईडी ने अफसर अली को फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन का कारोबार करने वाले गिरोह का सरगना करार दिया. उसके घर से ईडी ने 36 फर्जी दस्तावेज बरामद हुए. इन दस्तावेजों से जुड़े अहम कागजात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने उस दिन अंचल कार्यालय से जब्त किए. इन दस्तावेजों से अफसर अली के अंचल कार्यालय के कर्मचारियों एवं अधिकारों से मधुर संबंधों का पता चला.

फर्जी दस्तावेज पर जमीन का कारोबार करने में अंचल अधिकारियों की मिलीभगत

इतना ही नहीं, इन दस्तावेजों के बाद ईडी की टीम इस निष्कर्ष पर पहुंची कि फर्जी दस्तावेजों की मदद से जमीन के कारोबार में अंचल अधिकारियों की भी मिलीभगत है. बता दें कि बड़गाईं अंचल की 8.50 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री मामले में झारखंड के पूर्व सीएम हमंत सोरेन की गिरफ्तारी हुई थी.

Also Read :

पूर्व CM हेमंत सोरेन के साथ जमीन घोटाला मामला में फंसे आरोपी हिलेरियस की मौत, दोनों किडनी हो चुकी थी खराब

रांची में जमीन घोटाला : छवि रंजन की याचिका पर हुई सुनवाई, इडी ने जवाब देने के लिए लिया समय

रांची में ईडी की छापेमारी, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़ा है मामला

Next Article

Exit mobile version