बेरोजगारी-महंगाई पर नहीं बोलते प्रधानमंत्री : कांग्रेस

प्रधानमंत्री ने कई बातें अपनी चुनावी सभा में कही, लेकिन मुद्दे की बात हर बार की तरह इस बार भी नहीं की. बेरोजगारी और महंगाई से पूरे देश की जनता परेशान हैं.

By Prabhat Khabar Print | May 15, 2024 12:53 AM

रांची. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार झारखंड के दौरे पर आये. गिरिडीह की जनता ने पूरी तरह से प्रधानमंत्री की सभा को नकार दिया. प्रधानमंत्री ने कई बातें अपनी चुनावी सभा में कही, लेकिन मुद्दे की बात हर बार की तरह इस बार भी नहीं की. बेरोजगारी और महंगाई से पूरे देश की जनता परेशान हैं. लोग अपना घर नहीं चला पा रहे हैं. लाखों पद खाली है. करोड़ों युवा रोजगार की आस में घूम रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री की इतनी हिम्मत नहीं कि जनता की मुद्दों पर वे बात कर सकें. अपने दस सालों का काम गिना सके. श्री ठाकुर ने कहा कि 2014 में हुई विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने अपने प्रचार अभियान में राज्य आइआइटी संस्थान और इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का वादा किया था. लेकिन प्रधानमंत्री ये वादा भूल गये. प्रधानमंत्री ने कोडरमा में मेडिकल कॉलेज खोलने का भी वादा किये थे, लेकिन यह भी साकार नहीं हुआ. प्रधानमंत्री भूल गये यानी की मोदी की फर्जी गारंटी निकली. देश के प्रधानमंत्री अपने संबोधन में यह कह रहे हैं कि हम लोगों का इलाज मुफ्त करायेंगे. हकीकत यह है कि देश को नोटबंदी के लाइन में तड़पाया.

यशवंत सिन्हा से मिले प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष

रांची. झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा से मुलाकात की. इस दौरान पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री श्री सिन्हा ने दोनों नेताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि भारत की आर्थिक प्रगति और झारखंड की जनता को उनका हक दिलाने हेतु मैं कांग्रेस के साथ हूं. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि देश को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए कांग्रेस हमेशा श्री सिन्हा सुझावों का पालन करेगी. इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड की जनता के लिए आदिवासी समाज की मांगों के लिए, महिलाओं के लिए, युवाओं के लिए कांग्रेस ने जो वादा किया है, उसे पूरा किया जायेगा. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रियाज उल अंसारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version