सेवा सदन का ओपीडी आज से शुरू होगा, राज अस्पताल में मिल रहा है परामर्श

कोरोना वायरस को लेकर करीब 40 दिनों से बंद चल रहे निजी अस्पतालों का ओपीडी धीरे-धीरे शुरू हो रहा है. राज अस्पताल मेें ओपीडी का संचालन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar | May 12, 2020 11:57 PM

रांची : कोरोना वायरस को लेकर करीब 40 दिनों से बंद चल रहे निजी अस्पतालों का ओपीडी धीरे-धीरे शुरू हो रहा है. राज अस्पताल मेें ओपीडी का संचालन किया जा रहा है. यहां ओपीडी के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. वहीं सेवा सदन में बुधवार से ‘सेवा ही धर्म व सेवा ही कर्म’ के उद्देश्य से ओपीडी सेवा शुरू की जा रही है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा सामान्य ओपीडी को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक संचालित किया जायेगा. ओपीडी के लिए पंजीयन का कार्य सुबह 10 बजे से शुरू होगा. मरीज व उनके परिजनों से अस्पताल द्वारा आग्रह किया गया है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पंजीयन करायें. अस्पताल के मानद सचिव अरुण छावछरिया ने ओपीडी शुरू होने से संबंधित जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version