सड़क दुर्घटना में एक की मौत, चालक व खलासी घायल

थाना क्षेत्र के रिंग रोड होचर एचपी पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में पिकअप सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2025 10:01 PM

फोटो, पिकअप वैन में घुसा लोहे का सरिया व घायल

कांके.

थाना क्षेत्र के रिंग रोड होचर एचपी पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में पिकअप सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे पिकअप वैन संख्या जेएच 01 इएस 8854 के ड्राइवर ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सरिया लदा पिकअप वैन संख्या जेएच 01 डीएम 6132 को टक्कर मार दी. हादसे में पिकअप में सवार देवी दर्शन रोड गेतलातू निवासी भूलर राय (57) की पेट में सरिया घुस गया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं हादसे में खलासी सोमा उरांव की आंख में छड़ घुस जाने वह घायल हो गया. वहीं ड्राइवर संजू कुमार भी घायल हो गया. ड्राइवर व खलासी को पुलिस ने रिम्स भेज दिया. भूलर राय अपने पड़ोसी के बच्ची की शादी के लिए दहेज का सामान लेकर गांव लौट रहे थे. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है