झारखंड में डायन होने का आरोप लगाकर महिला को टांगी से काट डाला, एक गिरफ्तार

झारखंड की राजधानी रांची में महिला को डायन कहकर टांगी से काट डाला. महिला की मौत हो गई. हमले में उसकी पोती भी घायल हुई है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

By Mithilesh Jha | April 6, 2024 5:14 PM

झारखंड में एक बुजुर्ग महिला पर डायन होने का आरोप लगाते हुए उसकी हत्या कर दी गई है. टांगी से काटकर महिला को मार डाला गया. इस हमले में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रांची के नगड़ी में बुजुर्ग महिला को डायन बताकर मार डाला

मामला राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के कंभाटोली गांव की है. गांव की एक बुजुर्ग महिला पर डायन होने का आरोप लगाते हुए उस पर टांगी हमला कर दिया गया. हमले में महिला की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.

55 साल की महिला बिरसी पर टांगी से किया गया हमला

घटना शनिवार (6 अप्रैल) को सुबह में हुई. हमले में मृत बुजुर्ग महिला की पहचान बिरसी मिर्धा के रूप में हुई है. उसकी उम्र 55 साल थी. बताया गया है कि गांव के ही भरत मिर्धा नामक व्यक्ति ने अपने पड़ोस में रहने वाली बिरसी मिर्धा पर टांगी से हमला कर उसकी हत्या कर दी.

दादी को बचाने के लिए सामने आई पोती भी हुई हमले में घायल

बिरसी मिर्धा पर हमला होता देख उसकी पोती अपनी दादी के बचाव के लिए सामने आई. लेकिन, भरत मिर्धा के हमले से अपनी दादी को न बचा सकी. हमले में बिरसी की पोती भी घायल हो गयी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read : झारखंड में दो लोगों ने बड़ी मां और भाभी को डायन बता मार डाला, गिरफ्तार होने के बाद 1 आरोपी ने दी ये दलील

बिरसी की हत्या करने के बाद लोधमा जंगल में भागा भरत मिर्धा

बिरसी मिर्धा की टांगी से मारकर हत्या करने के बाद आरोपी भरत मिर्धा लोधमा जंगल की ओर भाग गया. हालांकि, पुलिस की टीम ने आरोपी को धर दबोचा. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Also Read : झारखंड : रांची में डायन बताकर पांच महिला की हत्या,मुख्यमंत्री ने की घटना की निंदा