JEE Main Topper: जेईई मेंस का परीक्षा परिणाम जारी, झारखंड के कुशाग्र श्रीवास्तव को मिला 100 पर्सेंटाइल

JEE Main Topper: एनटीए जेईई मेंस का परीक्षा परिणाम आज जारी हो गया. झारखंड के कुशाग्र श्रीवास्तव को 100 पर्सेंटाइल मिला है. उन्होंने इसकी तैयारी कोटा से की थी. पूरे भारत से 14 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल अंक लाए हैं

By Prabhat Khabar Print Desk | July 11, 2022 2:50 PM

रांची: एनटीए जेईई मेंस का परीक्षा परिणाम आज जारी हो गया. जिसमें झारखंड के कुशाग्र श्रीवास्तव को 100 पर्सेंटाइल मिला है. उन्होंने ब्रिजफोर्ड स्कूल से नॉन अटेंडिंग स्टूडेंट के तौर पर 12वीं की परीक्षा दी थी. वो जेईई मेंस की तैयारी कोटा से कर रहे थे. आपको बता दें कि पूरे भारत से 14 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल अंक लाए हैं

इस समय हुई थी परीक्षा

जेईई मेन्स सत्र 1 की परीक्षा 23 जून, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून, 2022 को आयोजित की गई थी. इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम कुल 75% प्राप्त करना होता है. तो वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी श्रेणियों को कम से कम 65% का कुल स्कोर लाना होता है.

Also Read: JEE Main Result 2022 Declared: जेईई मेन सत्र 1 का रिजल्ट जारी, jeemain.nta.nic.in पर ऐसे चेक करें
रिजल्ट चेक करने के लिए ये डॉक्यूमेंट्स है जरूरी

जेईई मेन्स सत्र 1 का रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने की जरूरत है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने जेईई मेन के एडमिट कार्ड तैयार रखें. मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए उन्हें अपने रोल नंबर/आवेदन संख्या का उपयोग करना होगा.

कैसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • उसके बाद जेईई मेन 2022 सत्र 1 परिणाम लिंक पर टैप करें.

  • आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

  • रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें

  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

इनपुट: अभिषेक रॉय

Next Article

Exit mobile version