झारखंड : जेल में बंद तीन बड़े नक्सलियों की आवाज का मिलान करायेगी NIA

बाद में अनुसंधान के दौरान एनआइए के अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली थी कि नक्सली लेवी वसूलने के लिए ठेकेदार सहित अन्य लोगों को फोन करते थे.

By Prabhat Khabar | January 20, 2024 5:07 AM

रांची : टेरर फंडिंग केस में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) तीन बड़े नक्सलियों का वीडियो तैयार कर उनकी आवाज का मिलान करायेगी. तीन बड़े नक्सलियों में होटवार जेल में बंद कृष्णा हांसदा उर्फ सौरभ उर्फ अविनाश, नुनुचंद महतो उर्फ नुनुलाल उर्फ लखन और हजारीबाग ओपन जेल में रहने वाले मिथिलेश सिंह उर्फ दुर्योधन महतो के नाम शामिल हैं. एनआइए के अधिकारी 22 जनवरी से लेकर 25 जनवरी के बीच संबंधित जेल में जाकर इन लोगों की आवाज का वीडियो रिकॉर्डिंग तैयार करायेंगे. एनआइए के अधिकारी अपने साथ राज्य विधि-विज्ञान प्रयोगशाला के एक वैज्ञानिक को भी साथ लेकर जायेंगे.

उल्लेखनीय है कि टेरर फंडिंग को लेकर रांची एनआइए में नक्सलियों के खिलाफ वर्ष 2022 में एक केस दर्ज हुआ था. इस केस में उक्त तीन नक्सलियों को एनआइए ने 10 अक्तूबर 2023 को रिमांड पर लिया था, जिसके बाद से केस में अनुसंधान जारी है. उल्लेखनीय है कि इस केस में पूर्व में एनआइए ने जांच के दौरान कई लोगों के खिलाफ साक्ष्य भी एकत्र किया था. बाद में अनुसंधान के दौरान एनआइए के अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली थी कि नक्सली लेवी वसूलने के लिए ठेकेदार सहित अन्य लोगों को फोन करते थे.

Also Read: NIA का PLFI के खिलाफ झारखंड समेत कई राज्यों में छापा, दिनेश गोप से ठगी करने वाला दो गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version