हिंदपीढ़ी में सुरक्षा व ड्यूटी के लिए नया एक्शन प्लान और एसओपी तैयार

हिंदपीढ़ी में सुरक्षा और ड्यूटी के लिए नया एक्शन प्लान व एसओपी तैयार किया गया है. एसएसपी अनीश गुप्ता और ट्रैफिक एसपी सह हिंदपीढ़ी के वरीय सुरक्षा प्रभारी अजीत पीटर डुंगडुंग ने मिल कर यह प्लान तैयार किया है. यह नियम सिर्फ हिंदपीढ़ी के डी-कंटेनमेंट जोन और नये माइक्रो कंटेनमेंट जोन में प्रभावी होगा.

By Prabhat Khabar | May 31, 2020 5:07 AM

रांची : हिंदपीढ़ी में सुरक्षा और ड्यूटी के लिए नया एक्शन प्लान व एसओपी तैयार किया गया है. एसएसपी अनीश गुप्ता और ट्रैफिक एसपी सह हिंदपीढ़ी के वरीय सुरक्षा प्रभारी अजीत पीटर डुंगडुंग ने मिल कर यह प्लान तैयार किया है. यह नियम सिर्फ हिंदपीढ़ी के डी-कंटेनमेंट जोन और नये माइक्रो कंटेनमेंट जोन में प्रभावी होगा.

पूर्व की तरह तीन पाली में ड्यूटी होगी. वहीं, अब सुरक्षा के दृष्टिकोण से पोस्ट प्रभारी को जिम्मेवार बनाया गया है. जवानों को ड्यूटी के दौरान मोबाइल का प्रयोग नहीं करने, आम लोगों के साथ अभद्र व्यवहार नहीं करने और किसी भी परिस्थिति में हिंदपीढ़ी के लोगों को बाहर नहीं निकलने देने या बाहर से अंदर प्रवेश नहीं करने का निर्देश दिया गया है.

लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं करनेवाले के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी है. पोस्ट प्रभारी अब प्रत्येक आधे घंटे के अंदर वायरलेस के जरिये ट्रेटा कंट्रोल को इलाके के बारे में रिपोर्ट भी देंगे. ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है.

हिंदपीढ़ी में अब तीन पेट्रोलिंग जोन होंगे नयी व्यवस्था के तहत पूर्व से निर्धारित पांच पेट्रोल जोन के अलावा अब हिंदपीढ़ी में सिर्फ तीन पेट्रोलिंग जोन होंगे. प्रत्येक जोन की जिम्मेवारी डीएसपी रैंक के एक अफसर को सौंपी गयी है. तीन पेट्रोलिंग जोन में पहला मंटू चौक, तिवारी टैंक रोड, एकरा मसजिद, नाला रोड व गुरुनानक स्कूल से जीटी रोड.

दूसरा पेट्रोलिंग जोन में लाह फैक्ट्री रोड, कडरू ब्रिज, वंशी चौक, सरफराज चौक व भट्टी चौक और तीसरे पेट्रोलिंग जोन में सेकेंड स्ट्रीट, थर्ड स्ट्रीट, शिवाजी चौक, हफीज चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, साउथ इस्ट रोड, इस्लामिक मरकज, माली टोला, बंगाली टोला और मारवाड़ी कॉलेज होंगे. संबंधित जोन में बिना वजह के वाहन चलाने पर वाहन जब्त कर ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version