Wushu : जूनियर नेशनल वुशु में भाग लेने के लिए झारखंड टीम हैदराबाद गयी

प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, आर्मी बॉयज और साइ के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2025 8:00 PM

रांची. हैदराबाद में दिनांक 01-06 जुलाई तक होनेवाली 24 वीं जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड टीम सोमवार को हैदराबाद रवाना हुई. वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, आर्मी बॉयज और साइ के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. झारखंड टीम में 12 बालिका और 11 बालक खिलाड़ी के अलावा मैनेजर और कोच शामिल हैं. इससे पहले झारखंड टीम का एक प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया गया. झारखंड वुशु एसोसिएशन के शिवेंद्र दुबे प्रतियोगिता में ऑब्जर्वर के रूप में भाग लेंगे. प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए टीम को झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा (सांसद) सहित प्रोफेसर मुकुंद मेहता, डॉ कविता सिंह, मिथलेश साहू, डॉ अंशु साहू, चंचल भट्टाचार्य, कुमुद प्रसाद साहू, उदय साहू समेत अन्य ने शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है