एमएस धोनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, कूल अंदाज में मछली पकड़ते नजर आये माही

MS Dhoni: कैप्टेन कुल महेंद्र सिंह धोनी अपने होमटाउन रांची आ गये हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर माही की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में माही मछली पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

By Dipali Kumari | May 30, 2025 2:23 PM

MS Dhoni Viral Photo: आईपीएल 2025 (इंडियन प्रीमियर लीग) से चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बाहर होने के बाद कैप्टेन कुल महेंद्र सिंह धोनी अपने होमटाउन रांची आ गये हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर माही की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में माही मछली पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर महेंद्र सिंह धोनी के फार्महाउस की है, जहां वे अक्सर सुकून और फुर्सत के पल बिताते हैं.

रिटायरमेंट के मूड में नहीं हैं धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के आईपीएल से बाहर होते ही महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट की चर्चा काफी तेज हो गयी थी. हर किसी को लग रहा था कि माही अब रिटायरमेंट की घोषणा कर देंगे. हालांकि अब तक ऐसी कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आयी है. रिटायरमेंट की बात पर धोनी कहा है कि अगले 4-5 महीने वो देखेंगे और शरीर पर मेहनत करेंगे. इसके बाद ही वो कोई फैसले लेंगे.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: रांची समेत कई इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश

Train Cancelled: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, 20 जून तक कई ट्रेनें रद्द, कई के बदले मार्ग, यहां देखें पूरी लिस्ट

सुबह पियो तो दवा, शाम को बन जाती है दारू, जानिये ताड़ी से जुड़े अनोखे राज