नवाटांड़ में बना मोरम रोड
मनरेगा से जुड़े कर्मियों ने तीन दिनों तक लगातार ट्रैक्टर व हाइवा से मोरम गिराकर रोड को दुरुस्त कराया है.
मांडर.
प्रखंड के नवाटांड़ गांव में मनरेगा से स्वीकृत एक मिट्टी मोरम रोड में काम के नाम पर लीपापोती कर 3.6 लाख की निकासी कर लेने के मामले से संबंधित समाचार प्रभात खबर में प्रकाशित होने का असर दिखा है. मनरेगा से जुड़े कर्मियों ने तीन दिनों तक लगातार ट्रैक्टर व हाइवा से मोरम गिराकर रोड को दुरुस्त कराया है. ग्रामीणों ने बताया कि खबर छपने के बाद रविवार को भी मनरेगा से जुड़े कर्मी रोड पर पहुंचे. ट्रैक्टर से मोरम गिराया और सोमवार व मंगलवार को मोरम गिराकर रोड के गड्ढों को भरकर समतल करा दिया. मालूम हो कि गांव के ईदगाह से नदी तक जानेवाले कच्ची सड़क में 2024 में मनरेगा से मिट्टी मोरम का कार्य योजना संख्या (7080901098927) स्वीकृत हुआ था. जिसकी प्राक्कलित राशि 4.36 लाख रुपये है. रोड का थोड़ा काम करा कर मजदूरी मद में 1.39 लाख रुपये की निकासी और मेटेरियल मद में दो बार में 83 हजार 500 रुपये के हिसाब से 1 लाख 67 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. मामले को लेकर प्रभात खबर ने 30 नवंबर को प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था. अब मोरम रोड के बन जाने से गांव के लोग खुश हैं.प्रभात इंपैक्ट
मांडर 1, मोरम रोड.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
