मानसून सत्र के दौरान सीएम हेमंत सोरेन समेत मंत्री और विधायकों पर खतरा, एसपी को सतर्क रहने का निर्देश

Monsoon Session: मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत राज्य के मंत्रियों और विधायकों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा सकता है. स्पेशल ब्रांच ने सुरक्षा की दृष्टि से तैयार एक रिपोर्ट में इसकी आशंका जतायी है. यह रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंपा गया है.

By Dipali Kumari | August 22, 2025 11:16 AM

Monsoon Session: आज 22 अगस्त से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. यह सत्र 28 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कुल चार कार्य दिवस होंगे. मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत राज्य के मंत्रियों और विधायकों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा सकता है. स्पेशल ब्रांच ने सुरक्षा की दृष्टि से तैयार एक रिपोर्ट में इसकी आशंका जतायी है. यह रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंपा गया है.

स्पेशल ब्रांच ने रिपोर्ट में बतायी खतरे की वजह

स्पेशल ब्रांच की यह रिपोर्ट 19 अगस्त की है, जिसमें बताया गया है कि मानसून सत्र में भाग लेने के लिए मंत्री और विधायक सड़क या रेल मार्ग से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से रांची आयेंगे. बीच-बीच में बंदी के दौरान उनके क्षेत्र में वापस जाने की संभावना रहती इस दौरान पूर्व में घटित उग्रवादी और आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर पहले से चिह्नित असुरक्षित स्थानों पर उग्रवादियों और अपराधियों द्वारा उन्हें निशाना बनाये जाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. सभी जिलों के एसपी को यह रिपोर्ट भेजी गयी है. साथ ही उन्हें सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

शिबू सोरेन के निधन के बाद स्थगित हुआ था सत्र

मालूम हो इससे पूर्व 26 जुलाई से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हुआ था, लेकिन सत्र के बीच दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन हो गया था. इस कारण सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था. आज 22 अगस्त से पूरक मानसून सत्र शुरू हो रहा है.

इसे भी पढ़ें

त्योहार से पहले ही रांची की सभी ट्रेनें फुल! टिकट मिलना हुआ मुश्किल

Good News: रांची में भी चलेगी मेट्रो रेल! प्रक्रिया तेज, केंद्र ने मांगी रिपोर्ट

झारखंड के 11 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट, कल रांची सहित 14 जिलों में होगी बारिश