Monsoon Session: आज पेश होगा करीब 4 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, सदन में नहीं रहेंगे सीएम!
Monsoon Session: मानसून सत्र में आज 4 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा जायेगा. करीब 4 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर सदन में पेश करेंगे. इधर सत्र में हिस्सा लेने के लिए सीएम रांची नहीं लौटे हैं. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में ही अनुपूरक बजट पेश होगा.
Monsoon Session: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. आज 4 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा जायेगा. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर करीब 4 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में पेश करेंगे. इसमें योजना मद में तीन हजार करोड़ और गैर योजना मद में एक हजार करोड़ का प्रावधान होने की संभावना है. अनुपूरक बजट की तैयारी को लेकर वित्त मंत्री ने कल रविवार को अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की थी.
दिल्ली से नहीं लौटे सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मानसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से वापस रांची नहीं लौटे हैं. ऐसे में आज सदन में सीएम की गैरमौजूदगी में ही अनुपूरक बजट पेश होगा. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुजी का स्वास्थ्य ठीक रहने पर सीएम सत्र शुरू होने से पहले रांची लौट सकते हैं . मालूम हो दिशोम गुरु शिबू सोरेन पिछले करीब एक महीने से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत हैं. सीएम भी उनकी देखभाल के लिए वहीं हैं. 1 अगस्त को मानसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए सीएम रांची आये थे, जिसके बाद उसी दिन शाम को वह वापस दिल्ली लौट गये.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
पहली पाली में होंगे प्रश्नकाल
आज सोमवार को मानसून सत्र की पहली पाली में प्रश्नकाल होंगे. उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य को सदन में शिक्षा विभागों के सवालों का जवाब देने के लिए प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है. मालूम हो शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को शनिवार की सुबह अचानक तबीयत खराब होने के बाद दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ब्रेन स्ट्रोक के बाद उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. ऐसे में सदन में शिक्षा विभाग से जुड़े सवालों का जवाब मंत्री सुदिव्य देंगे.
इसे भी पढ़ें
पैसों की तंगी, उधार की किट, लेकिन जज्बा ऐसा कि इंडिया U-16 टीम तक पहुंच गए कृष्णा भगत
