मोदी का पूरा कार्यकाल सुनहरा दस्तावेज : रघुवर

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार हर कसौटी पर शत-प्रतिशत सफल रही है़ राष्ट्र की रक्षा, लोक कल्याण और अंत्योदय को प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़ी है़

By Prabhat Khabar | June 8, 2020 10:58 PM

रांची : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार हर कसौटी पर शत-प्रतिशत सफल रही है़ राष्ट्र की रक्षा, लोक कल्याण और अंत्योदय को प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़ी है़ मोदी सरकार के पहले पांच वर्ष और दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष जोड़ दिये जायें, तो छह साल भारतीय इतिहास का सुनहरा दस्तावेज कहलायेगा़ प्रथम कार्यकाल के पांच वर्ष और दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष की उपलब्धियों को जोड़ दिया जाय तो इस छह साल का इतिहास भारतीय इतिहास का एक सुनहरा दस्तावेज होगा़ श्री दास सोमवार को चतरा विधानसभा स्तरीय वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे थे़

उन्होंने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में गठित इस सरकार का पहला कार्यकाल का सर्वाधिक समय में देश में जड़ जमा चुकी अव्यवस्था और भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने में गुजर गया़ लेकिन इसके बावजूद गरीबों के जीवन में एक नया रंग भरने के लिए अंत्योदय को सुदृढ़ करने का अभूतपूर्व काम हुआ है़ भारत का गौरव दुनिया में बढ़ा है़ इन कार्यक्रमों में गरीबों का बैंक खाता खोला जाना, मुफ्त गैस कनेक्शन, मुफ्त बिजली, आवास और शौचालय की सुविधा देना शामिल है़ सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक से भारत के मजबूत इरादे को सामने लाया़ वहीं वन रैंक वन पेंशन, वन नेशन, वन टैक्स (जीएसटी) और किसानों के लिए बहुप्रतक्षिति एमएसपी जैसे जनहित में बड़े बदलाव हुए़ उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में एक वर्ष में देश ने हमेशा नये स्वप्ल देखे,

नये संकल्प लिये और कदम बढ़ाये़ मोदी-टू के सत्ता में आते ही जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधानों को निरस्त कर देश की एकता और अखंडता को मजबूत किया गया़ ट्रिपल तलाक का अभिशाप झेल रही मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति दिलानेे के लिए कानून बनाया गया़ समग्र राष्ट्र का अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा हुआ़ आतंकवाद पर नकेल के साथ-साथ नागरिकता संशोधन कानून (सी.ए.ए.) संसद में पारित किया गया़ श्री दास ने कहा कि मोदी सरकार के इसी कार्यकाल में वैश्विक महामारी कोरोना ने भारत को अपनी चपेट में लेेने की कोशिश की, लेकिन भारत ने पूरी मजबूती के साथ इसका मुकाबला किया़

भारत जैसे विशाल देश में एक कोरोना संकट से लडऩे के लिए लगातार 70 दिन तक लॉकडाउन का पालन होना अपने आप में एक उपलब्धि है़ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है़ कोरोना संकट के दौर में पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था को सुचारू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी और स्वावलंबन का नारा देते हुए देश की आत्मा को जगाया है़ लोकल के लिए वोकल कह कर स्थानीय उपक्रमों को बढ़ावा देने पर जोर दिया है़

मोदी सरकार ग्राम्य आधारित अर्थव्यवस्था, कृषि क्षेत्र तथा लघु कुटीर उद्योगों को अवसर के रूप में तलाशने की जरूरत महसूस करती है़ं श्री दास ने कहा कि भारत एक ऐसे राष्ट्र निर्माण की ओर अग्रसर है, जिसमें सभी के लिए शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा और उन्नति के समान और सही अवसर उपलब्ध है़ं

Posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version