Ranchi News : मोबाइल छीन कर भागने के दौरान बाइक से टकराकर गिरा, गिरफ्तार

दो अन्य आरोपी हुए फरार, पुलिस गिरफ्तारी के लिए कर रही है छापेमारी

By SHRAWAN KUMAR | March 19, 2025 12:56 AM

रांची. लालपुर पुलिस ने मोबाइल छीनने के आरोप में गिरफ्तार एदलहातू टोंटे चौक निवासी रोहित तिर्की को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी और मोबाइल बरामद किया है. घटना में शामिल दो अन्य आरोपी रीशु उरांव और बॉबी लोहरा फरार हैं. इनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना को लेकर बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र निवासी सूरज कुमार राजवार ने लालपुर थाना में केस दर्ज कराया है. युवक के अनुसार घटना 17 मार्च देर रात की है. युवक करमटोली स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता था. वह एक महिला स्टाफ को छोड़ने करमटोली चौक के पास गया. वहां से लौटने के दौरान स्कूटी सवार तीन युवक उसके पास पहुंचे और पैसे की मांग करने लगे. पैसा नहीं देने पर मारने की धमकी देकर मोबाइल छीन लिया और वहां से भागने लगे. भागने के दौरान तीनों एक बाइक से टकराने के बाद गिर गये और गिरफ्तार आरोपी स्कूटी के नीचे दब गया. जबकि दो अन्य भाग निकले. इसी दौरान आरोपियों का पीछा कर रहे युवक ने एक आरोपी युवक को पकड़ लिया. इसी बीच घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, तब युवक ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है