सब्जी बाजार में मोबाइल चोरी करते पकड़ा गया नाबालिग

नाबालिग लड़का को शुक्रवार को बाल सुधार गृह भेज दिया.

By DEEPESH KUMAR | June 14, 2025 1:09 AM

रांची. लालपुर थाना की पुलिस ने मोबाइल चोरी करते रंगेहाथ पकड़े गये 15 वर्षीय एक नाबालिग लड़का को शुक्रवार को बाल सुधार गृह भेज दिया. मामले में मोरहाबादी टीओपी प्रभारी की शिकायत पर लालपुर थाना में केस दर्ज हुआ है. आरोपी साहिबगंज जिला के तीन पहाड़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार, नाबालिग को कुछ लोग मोरहाबादी सब्जी बाजार में मोबाइल फोन चोरी करते पकड़ लिया था. सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और उसे कब्जे में ले लिया. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह अपने गांव के 25 वर्षीय मुकेश नोनिया से कुछ दिन पहले मिला था और उसके साथ रांची आ गया. नाबालिग लड़का मुकेश नोनिया के साथ भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाकर मोबाइल फोन की चोरी करता था. बाद में इसे मुकेश नोनिया को कम कीमत पर बेच देता था. नाबालिग के अनुसार, मोरहाबादी सब्जी बाजार में चोरी की घटना के दौरान मुकेश नोनिया भी उसके साथ था, लेकिन हल्ला होने पर वह भाग निकला. पुलिस ने केस में मुकेश नोनिया को भी आरोपी बनाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है