केवल इन 10 जिलों के लाभुकों को ही मिल रहा मंईयां सम्मान योजना का पैसा, बाकी को कब तक मिलेगा?

Maiya Samman Yojna : योजना की राशि लाभुक महिलाओं के खाते में भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हालांकि प्रथम चरण में केवल 10 जिले की लाभुकों को ही पैसे भेजे जाएंगे. जिनमें 38 लाख महिलाएं शामिल हैं.

By Dipali Kumari | March 9, 2025 2:54 PM

Maiya Samman Yojna| (रांची) : झारखंड की हजारों महिलाओं को शनिवार को मंईयां सम्मान योजना की राशि मिलनी शुरू हो गयी है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन हजारों लाभुक महिलाओं के खाते में जनवरी, फरवरी और मार्च महीने की राशि पहुंच गयी. हालांकि प्रथम चरण में केवल 10 जिले की लाभुकों को ही पैसे भेजे मिल रहे हैं. शेष 14 जिले के लाभुकों के खाते में इसकी राशि नहीं पहुंची है. ऐसे लोगों को मन में ये सवाल उठाने लगा है कि उन्हें कब तक बकाया तीन माह की राशि मिल जाएगी. तो हम आपको बता दें कि बाकी बचे 14 जिलों को भी ये राशि सोमवार को मिल जाएगी. इसके बाद धीरे धीरे सभी महिलाओं को पैसा मिलने लगेगा. हालांकि ये राशि फिलहाल 38 लाख महिलाओं को ही मिलेगा. क्योंकि इतने ही लोगों के आवेदन का ही सत्यापन हो सका है.

पहले चरण में इन 10 जिलों को ही मिल रहा लाभ

जिन जिलों की महिलाओं को तीन माह की राशि मिलना शुरू हो गया है उसमें बोकारो, चतरा, धनबाद, जमशेदपुर, गढ़वा, गुमला, जामताड़ा, लोहरदगा, पाकुड़ और सिमडेगा जिला शामिल हैं. अधिकतर जिलों में अभी आवेदन के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. सत्यापन पूर्ण होने के बाद अन्य सभी जिलों में योजना की राशि हस्तांतरित की जाएगी. होली से पहले राज्यभर की सभी लाभुक महिलाओं के खाते में योजना की राशि पहुंच जाएगी.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

एक ही अकाउंट में जा रही थी 112 लाभुकों की राशि

मंईयां सम्मान योजना को लेकर धांधली के भी कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं. हाल ही में एक बेहद चौंकाने वाला मामला रांची के तमाड़ से सामने आया है. यहां के 112 लाभुकों की राशि एक ही बैंक अकाउंट में जा रही थी. तमाड़ प्रखंड के पंडराजी गांव के कार्तिक पातर ने प्रज्ञा केंद्र के संचालक के साथ मिलकर 112 आवेदकों के बैंक डिटेल्स हटा कर अपना बैंक डिटेल्स डाल दिया. इसके बाद सभी 112 लाभुकों की राशि कार्तिक पातर के अकाउंट में जाने लगे. इस धांधली में शामिल प्रज्ञा केंद्र संचालक आरोपी कार्तिक पातर का भाई है. मामले का उजागर होते ही जिला प्रशासन ने आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने दी चेतावनी

लगातार इस तरह के मामले सामने आने के बाद प्रशासन भी सजग हो गई है. रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा है कि, कई आपात्र व्यक्ति मंईयां सम्मान योजना का गलत तरीकों से लाभ उठा रहे हैं. ऐसे लोग जल्द से जल्द अपना नाम हटवा लें, अन्यथा पकड़े जाने पर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें :

Chatra News: चतरा में पटाखे की चिंगारी से किराने की दुकान में लगी आग, ढाई लाख का सामान जलकर खाक

प्रज्ञा केंद्र संचालक के साथ मिलकर किया खेल, 112 लाभुकों की राशि गयी एक ही खाते में, मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा

सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए मददगार बना यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, फ्री में मिलती है सारी चीजें